UP Election 2022: बीजेपी कल से दिल्ली में करेगी बड़ा मंथन, जानें- यूपी में कब जारी होगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
UP Elections: बीजेपी कल से यूपी में महा जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है. चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों को ध्यान में रखकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर के मतदाताओं से मुलाकात करेंगे.
UP Assembly Election 2022: बीजेपी कल से दिल्ली में बड़ा मंथन करेगी. कल सुबह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल दिल्ली आएंगे. 13 जनवरी को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. उसके बाद बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.
बीजेपी कल से यूपी में महा जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है. चुनाव आयोग के निर्देशों और कोरोना नियमों को ध्यान में रखकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर के मतदाताओं से मुलाकात करेंगे. पांच-पांच सदस्यों की टीम घर-घर जाकर के लोगों से मुलाकात करेगी.
यूपी में सात चरणों में होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होंगे, दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण और पंजाब में एक चरण, उत्तराखंड में एक चरण, गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे. तीसरे चरण में 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान होंगे. चौथे चरण में 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान होंगे. पांचवे चरण में 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण और मणिपुर के पहले चरण के मतदान होंगे.
छठे चरण में 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के छठे चरण और मणिपुर के दूसरे चरण के मतदान पूरे होंगे. उत्तर प्रदेश के 7वें और अंतिम चरण के मतदान 7 मार्च को पूरे होंगे. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
यह भी पढ़ें-
UP Corona Update: सीएम योगी बोले- कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, लेकिन दूसरी लहर...