UP Election 2022: वोटरों को लुभाने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे नेता, BJP विधायक धीरज ओझा ने 300 ब्राह्मणों के धोए पैर
UP News: उत्तर प्रदेश विधासभा चुनाव को देखते हुए नेताओं का वोटरों को लुभाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी के तहत रानीगंज से बीजेपी विधायक धीरज ओझा ने 300 ब्राह्मणों के पैर धोकर सम्मान किया.
![UP Election 2022: वोटरों को लुभाने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे नेता, BJP विधायक धीरज ओझा ने 300 ब्राह्मणों के धोए पैर UP Election 2022: BJP MLA Dheeraj Ojha washes feet of 300 Brahmins in Pratapgarh UP Election 2022: वोटरों को लुभाने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे नेता, BJP विधायक धीरज ओझा ने 300 ब्राह्मणों के धोए पैर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/6f0db86d96b50a181dac6bf5f75bcabf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां और नेता वोटरों को लुभाने के तमाम हथकंडे अपनाने में लगे है. इसी क्रम में बीजेपी विधायक धीरज ओझा ने लगभग 3 सौ ब्राह्मणों के पैर धोकर उनका सम्मान किया और आशीर्वाद लिया. इस दौरान विधायक ने थाली में पानी लेकर फूलों से ब्राह्मणों के पैर धोए और उन पर पुष्प वर्षा भी की.
बीजेपी विधायक ने ब्राह्मणों का किया सम्मान
दरअसल बीजेपी विधायक धीरज ओझा द्वारा प्रतापगढ़ के राजनीगंज विधानसभा के तहत प्रेम साधना पैलेस में ब्राह्मण रथ अलंकरण समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक ने 300 से ज्यादा ब्राह्मणों का सम्मान किया. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने को तिलक लगाकर अंगवस्त्र भेंट किया और दक्षिणा भी दी. इसके बाद विधायक धीरज ओझा ने ब्राह्मणों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व बीजेपी अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं की फोटो लगे भगवा झोले में कंबल भरकर भेंट किया. इस उम्मीद में ब्राह्मणों का आशीर्वाद और वोट उनकी झोली में गिरेगा.
विधायक धीरज ओझा ने ब्राह्मणों के पैर धोकर नाराजगी दूर करने की कोशिश की
गौरतलब है कि चुनावी माहौल में दावा किया जा रहा है कि यूपी का बाह्मण वोटर बीजेपी से नाराज है. वहीं ब्राह्मण आमतौर पर बीजेपी का वोट बैंक माने जाते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 12फीसदी ब्राह्मण वोटर हैं. करीब 60 सीटों पर ब्राह्मण वोटरों का असर है खासकर मध्य और पूर्वी यूपी में कई सीटों पर बीस फीसदी से ज्यादा आबादी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि विधायक धीरज ओझा ब्राह्मणों के पैर धोकर उनकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले बीजेपी के नेता ब्राह्मण सम्मेलनों में भी नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Shravasti News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे राप्ती नहर परियोजना का उद्घाटन, जानिए यूपी के कितने जिलों को होगा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)