(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election: यूपी में अजब गजब प्रचार! नहाते हुए शख्स से वोट मांगने पहुंचे विधायक जी, कहा- ध्यान रखना
उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. विभिन्न पार्टियों के नेता इसकी तैयारियों में पूरी तरह जुट चुके हैं. यूपी में चुनाव प्रचार का एक बड़ा रोचक मामला सामने आया है.
UP Election: यूपी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कोई भी दल जनता को लुभाने में किसी से पीछे नहीं रहना चाहता, कोरोना की पाबंदियों के बीच नेताओं का प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है. नेता अपनी पार्टी द्वारा किए गये कार्यों को जनता के सामने गिनाने से पीछे नहीं रहते. यूपी में चुनाव प्रचार का एक दिलचस्प मामला सामने आया है.
यूपी में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. चुनाव आयोग की तरफ से लगाई गई तमाम पाबंदियों के बीच हर दल प्रचार प्रसार में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में आज गोविंद नगर विधानसभा के बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी जन संपर्क को पनकी इलाके पहुंचे. पनकी में विधायक सुरेंद्र मैथानी जनसंपर्क करते हुए स्थानीय लोगों से मिले और उनसे सरकार की तमाम योजनाओं के बारे फीड बैक लिया.
इस दौरान वो यहां रहने वाली तमाम स्थानीय महिलाओं से भी मिले और अपने पक्ष में समर्थन मांगा. लेकिन एक तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल सुरेंद्र मैथानी जब घूम घूम कर अपने लिए समर्थन जुटा रहे थे तब वो यहां रहने वाले राजू के घर पहुंचे. जिस वक्त मैथानी उसके घर के पास पहुंचे तो वो नहा रहा था.
लेकिन मैथानी ने मौके की नजाकत को भांपते हुए इस दौरान राजू को सरकारी योजना में मिले आवास के लिए उसको बधाई दी और तपाक से अपना प्रचार प्रसार करते हुए उसे अपनी प्रचार सामग्री थमा दी और वोट की दरख्वास्त कर डाली. इसके बाद मैथानी हैंडपंप पर पानी भर रही एक वृद्ध शकुंतला से मिले. उनका हाल-चाल लिया और उनका पेंशन कार्ड जल्द बनवाने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें :
UP Election: समाजवादी पार्टी और आरएलडी की तरफ से पहली लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों को दिया टिकट