UP Election 2022: बीजेपी विधायक ने अखिलेश यादव को दी इस सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती, बोले- एक लाख वोट से...
UP Elections: सुरेंद्र सिंह ने अखिलेश को बैरिया सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए दावा किया कि यदि वह पूर्व सीएम को एक लाख मतों से पराजित नहीं कर पायेंगे तो चुनावी राजनीति से सन्यास ले लेंगे.
![UP Election 2022: बीजेपी विधायक ने अखिलेश यादव को दी इस सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती, बोले- एक लाख वोट से... UP Election 2022: BJP MLA Surendra Singh challenges Akhilesh Yadav to contest from Bairia seat, Ballia UP Election 2022: बीजेपी विधायक ने अखिलेश यादव को दी इस सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती, बोले- एक लाख वोट से...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/e7f4b9f8d12e6226048a78b1b4c07e96_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी के बलिया जिले की बैरिया सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बीजेपी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली के इतर संवाददाताओं से बातचीत में सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश को बैरिया सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए दावा किया है कि यदि वह पूर्व मुख्यमंत्री को एक लाख मतों से पराजित नहीं कर पायेंगे तो चुनावी राजनीति से सन्यास ले लेंगे.
सुरेंद्र सिंह ने भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत को पेशेवर राजनेता करार दिया और आरोप लगाया कि टिकैत 'फंडिंग' की बदौलत ही राजनीति कर रहे हैं. वह सपा और कांग्रेस के कहने पर किसान आंदोलन करा रहे हैं. उन्होंने सवाल किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए तीनों नये कृषि कानूनों को वापस ले लिया तो फिर किसान आंदोलन जारी रखने का क्या औचित्य है.
अखिलेश यादव के लिए उनका परिवार ही संसार है- सुरेंद्र सिंह
बीजेपी विधायक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत पर 'बेईमान' होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि यह दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने नहीं टिक पायेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी ने संसार को अपना परिवार माना है जबकि अखिलेश यादव के लिए उनका परिवार ही संसार है. परिवार को ही संसार मानने वाला 'बेईमान' होता है.
यह भी पढ़ें-
UPTET Paper Leak Case: पेपर लीक मामले को लेकर एक्शन में योगी सरकार, सचिव परीक्षा नियामक गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)