यूपी के बलिया में बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने प्रदेश में किसान आंदोलन के नाम पर किसानों को गुमराह करने से किसानों को बचाने के लिए 500 ट्रैक्टरों के रैली निकाल कर किसानों को दिया संदेश. वही मीडिया के सवालों के जवाब में कृषि कानून वापस लेने के सवाल किसान नेता टिकैत को आड़े हांथो लेते हुए टिकैत को डकैत बता दिया. उन्होंने कहा कुछ टिकैत के नाम पर डकैत काम कर रहे थे, जो किसानों को गुमराह कर रहा था. जनता तो कानून लागू होने पर भी खुश थी.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
यही नही अपने अमर्यादित बयानों के आदि सुरेन्द्र सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर इशारों इशारों में रातनीति की मर्यादा को तोड़ अखिलेश यादव को चोर और बेईमान तक कह डाला. विधायक ने कहा कि ऐसे चोर और बेईमान लोग जो केवल अपने जाति औऱ सैफई और ईटावा के यादवों की चिंता करते हैं. जो अपने पिता और चाचा का सम्मान नही कर सकता, अपने परिवार को संभाल नही सकता वो समाज को संभालने की हैशियत नहीं रखता.
500 ट्रैक्टर से 35 किमी निकाली लंबी यात्रा
यूपी के बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक सुरेन्द्र सिंह की है. जो कल अपने विधानसभा क्षेत्र बैरिया से 500 ट्रैक्टरों को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र बैरिया से बलिया शहर तक करीब 35 किलोमीटर की यात्रा निकाली थी. बीजेपी विधायक ने इस तरह की रैली निकालने के उद्देश्य के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि प्रदेश में किसान आंदोलन के नाम पर किसानों को गुमराह करने से किसानों को बचाने के लिए 500 ट्रैक्टरों के रैली निकाल कर किसानों को ये संदेश दिया है कि प्रदेश के किसान योगी जी और मोदी जी के साथ है.
यह भी पढ़ें: