Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में बीजेपी की एक सभा में महिलाओं की भीड़ जुटाने के लिए दीवार की घड़ी बांटने का सहारा लिया गया. सभा के बाद घड़ी के बंटवारे को लेकर महिलाओं में आपसी विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य पीलीभीत से बीसलपुर ब्लॉक में आयोजित महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करने पहुंची थीं. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने युद्ध स्तर पर तैयारियां कीं और दूरदराज क्षेत्र की महिलाओं को घड़ियों का प्रलोभन देकर सभा में बुलाया गया. सभा समाप्त होने के बाद महिलाएं जैसे ही ब्लॉक परिसर से बाहर निकलीं, वादे के अनुसार घड़ी बटना शुरू हो गया.
बंटवारे में पहले घड़ी लेने की होड़ के चलते महिलाओं में मारपीट हो गई. देखते ही देखते ब्लॉक परिसर सभा स्थल से अखाड़े में तब्दील हो गया. वहीं, इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सभा में आई महिलाओं से जब जानकारी जुटाई गई तो महिलाओं ने कैमरे पर यह कबूलने में जरा भी देर नहीं लगाई कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को खाना और इनाम देने का प्रलोभन दिया गया और सभा में बुलाया गया. जब सभा समाप्ति के बाद महिलाओं को खाना और इनाम नहीं मिला तो महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर हंगामा हुआ.
बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कही ये बात
बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने बताया ये सरासर गलत है. बीजेपी द्वारा महिलाओं को सम्मनित करने का कार्यक्रम किया गया था. ये महज अफवाह है कि महिलाओं को सम्मान नहीं मिला.
ये भी पढ़ें-
योगी के मंत्री का दावा- ऐसा हुआ तो जनेऊ धारण कर राम नाम जपेंगे ओवैसी, AIMIM प्रमुख ने किया पलटवार