बीजेपी नेता वरुण गांधी पीलीभीत से सांसद हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वह सुल्तानपुर सीट से सांसद थे. यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वरुण गांधी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में कई मुद्दों पर उन्होंने अपनी ही पार्टी को घेरा है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटा दिया था.


वरुण गांधी की गिनती करोड़पति सांसदों के तौर पर होती है. आज की स्टोरी में वरुण गांधी की कुल चल-अचल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं. 



  • वरुण गांधी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन को दिए गए अपने हलफनामें बताया था कि उनके पास 60 करोड़ की से अधिक की संपत्ति है.

  • वरुण गांधी और उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में 21 करोड़ रुपये है. वाहन के नाम पर एक कार है.


  • इसके अलावा वरुण गांधी के पास 98 लाख 57 हजार की ज्वैलरी भी है.

  • दिए गए हलफनामें के मुताबिक वरुण गांधी के नाम पर 32 करोड़ 55 लाख की कमर्शियल बिल्डिंग है. वहीं उनकी पत्नी के नाम पर एक करोड़ की रेजिडेंशियल बिल्डिंग है. 






2014 लोकसभा चुनाव में 35 करोड़ के संपत्ति के मालिक थे वरुण गांधी


2014 लोकसभा चुनाव के वक्त दिए गए हलफनामें में वरुण गांधी ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति 35 करोड़ 73 लाख की है. 2014 में उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट में 11 करोड़ रुपये से अधिक जमा थे.


मेनका गांधी के पास है 54 करोड़ की चल-अचल संपत्ति



  • वरुण गांधी की मां और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी के पास साल 2014 में उनके पस 37 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. इसके बाद 2019 में दिए गए हलफनामें के मुताबिक की संपत्ति पहले से बढ़कर 54 करोड़ 20 लाख रुपये हो गई है.

  • मेनका गांधी के अलग अलग बैंक अकाउंट में 18 करोड़ 37 लाख रुपये जमा है. वहीं उनके पास एक करोड़ की ज्वैलरी है. मेनका गांधी के नाम पर कोई गाड़ी नहीं है हालांकि उनके पास  9 करोड़ 55 लाख की कमर्शियल बिल्डिंग और 20 करोड़ की रेजिडेशियल बिल्डिंग है.


यह भी पढ़ें


Akhilesh Yadav family: यूपी के सबसे बड़े सियासी घराने से आते हैं अखिलेश यादव, जाने परिवार के बारे में


किसी ने पीएचडी किया है तो कोई है BA पास, जानें दिल्ली, यूपी, बिहार राज्य के शिक्षा मंत्रियों ने कितनी की है पढ़ाई