(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP Candidate List 2022: बीजेपी ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट, स्वाति सिंह की सीट से इन्हें बनाया उम्मीदवार
UP Elections: बीेजेपी ने यूपी चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. महिला कल्याण राज्य मंत्री को स्वाति सिंह को सरोजिनी नगर से टिकट नहीं मिला है.
UP Assembly Election 2022: बीेजेपी ने यूपी चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. खास बात ये है कि योगी आदित्यनाथ सरकार में महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह को सरोजिनी नगर से टिकट नहीं मिला है. उसी सीट से राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
बीजेपी ने स्वाति सिंह को टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. राजेश्वर सिंह ईडी के अधिकारी रह चुके हैं. बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक, लखनऊ पश्चिम से अंजनि श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन गोपाल, बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी को अमेठी की गौरीगंज से टिकट दिया गया है. इसके अलावा, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट मिला है. वहीं, मोहनलालगंज से अमरेश कुमार और भगवंत नगर सीट से आशुतोष शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है.
जानिए- कौन हैं राजेश्वर सिंह जिन्हें स्वाति सिंह की जगह मिला टिकट?
राजेश्वर सिंह ने 10 साल उत्तर प्रदेश पुलिस और 14 साल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में सेवा दी है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 2-जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील, एयरसेल मैक्सिस घोटाला, आम्रपाली घोटाला, नोएडा पोंजी स्कीम घोटाला और गोमती रिवरफ्रंट घोटाला जैसे कई हाईप्रोफाइल मामलों की जांच की है. बता दें कि राजेश्वर सिंह 1996 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं. वह यूपी की राजधानी लखनऊ में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात थे. उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता था. हालांकि, 2009 में राजेश्वर सिंह प्रतिनियुक्ति पर ईडी में चले गए.
ये भी पढ़ें :-