UP Election 2022: निषाद पार्टी के साथ लखनऊ में होगी BJP की संयुक्त रैली, सीट शेयरिंग को लेकर संजय निषाद ने किया बड़ा दावा
UP Elections: संजय निषाद ने बताया कि उनको भाजपा दो अंकों में सीटें दे रही है जिस पर वह अपनी पार्टी के सिम्बल से चुनाव लड़ेंगे.
![UP Election 2022: निषाद पार्टी के साथ लखनऊ में होगी BJP की संयुक्त रैली, सीट शेयरिंग को लेकर संजय निषाद ने किया बड़ा दावा UP Election 2022: BJP's joint rally with Nishad Party will be held in Lucknow, Sanjay Nishad on seat sharing ANN UP Election 2022: निषाद पार्टी के साथ लखनऊ में होगी BJP की संयुक्त रैली, सीट शेयरिंग को लेकर संजय निषाद ने किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/f472d4f458fe8f7ecdeb743f94542f73_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी निषाद पार्टी के साथ 17 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में विशाल संयुक्त रैली करेगी. निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने बताया कि रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली इस रैली में गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा और निषाद पार्टी के तमाम नेता व लाखों कार्यकर्ता होंगे. संजय निषाद ने बताया कि उनको भाजपा दो अंकों में सीटें दे रही है जिस पर वह अपनी पार्टी के सिम्बल से चुनाव लड़ेंगे.
संजय निषाद ने कहा कि रैली के मंच से मछुआरा समाज को लेकर कुछ बड़ी घोषणा होंगी. संजय निषाद ने कहा मछुआरा समाज का वोट सबने लिए लेकिन दुख सबने दिया. निषाद पार्टी ने सितंबर 2016 में विशाल ऐतिहासिक रैली की थी रमाबाई मैदान में ही और 2017 में सत्ता बदली. काशी विश्वनाथ धाम के कार्यक्रम पर संजय निषाद ने कहा भारतीय संस्कृति देखने समझने दुनिया के लोग काशी आते. पहले ढेर सारे पीएम हुए उनकी भी जिम्मेदारी बनती थी चीजें व्यवस्थित करने की. आज जो हो रहा वो ऐतिहासिक है.
निषाद ने आरक्षण व्यवस्था को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि निर्बल लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए फिर किसी भी जाति के हों. आरक्षण की व्यवस्था के तहत बैकलॉग भरा जाए, जरूरतमंद को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. जैसे उनका बेटा सांसद है तो उसे आरक्षण नहीं चाहिए. आरक्षण का आधार जातिगत के साथ आर्थिक देखते हुए हो. इस लाभ में पहले निर्बल को मौका दें. फिर मौका बचे तो उससे ऊपर वालों को जाति के आधार पर.
राहुल पहले अपनी पार्टी के सिस्टम को ठीक करें- संजय निषाद
राहुल गांधी के हिन्दू हिंदुत्ववादी वाले बयान पर संजय निषाद ने कहा कि राहुल पहले अपनी पार्टी के सिस्टम को ठीक करें. अगर बुनियादी चीजें दी होती तो ढेरों दल नहीं बने होते. पहले ये धर्म के नाम पर परहेज करते थे अब मंदिर जा रहे. देश नीति से चलता और नीति, नियत से बनती है. पिछली सरकारों की नीति, नियति ठीक रही होती तो हालात खराब न होते. बसपा ने बेस वोट को ही धोखा दे दिया. उन्होंने कहा कि फूलन देवी को डाकू बताने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए चाहे कोई भी किसी दल से हो. ऐसे बयानों की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती के मामलों को लेकर वो शासन में बात करेंगे. जल्द ही विधानसभा और विधानपरिषद का सदन शुरू होने वाला है. संजय निषाद ने कहा कि अब वो एमएलसी होने के नाते सदन में मुद्दों को उठाएंगे. महिला सुरक्षा, रोजगार व अन्य चीजों को और बेहतर करने के लिए बात रखेंगे.
यह भी पढ़ें-
Kashi Vishwanath Corridor: पीएम मोदी बोले- औरंगजेब आता है तो शिवाजी उठ खड़े होते हैं
UP Election 2022: अखिलेश यादव पर बरसे जेपी नड्डा, यूपी चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)