UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं बीजेपी लगातार अपने प्रचार को तेज कर रही है. मकसद हैं ज्यादा से ज्यादा वोटर तक पहुंचने का जिससे कि 2017 में मिले अपार बहुमत को फिर से अर्जित किया जा सके. उत्तर प्रदेश में युवाओं को साधने के लिए बीजेपी ने चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जिम्मेदारी दी हैं. अनुराग ठाकुर ने कल लखनऊ में तमाम पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की है.


जिला स्तर पर युवाओं के लिए होगा आयोजन


बीजेपी उत्तर प्रदेश में युवाओं को साधने के लिए प्रत्येक जिले में युवा सम्मेलन का आयोजन करेगी जिससे तमाम युवाओं के बीच केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं को पंहुचाकर उनका मत अर्जित किया जा सके. इसके साथ ही खेलों को वरीयता देने वाले अनुराग ठाकुर ने खेलों के जरिये भी युवाओं तक पहुचने का कार्यक्रम बनाया है. बीजेपी खेलेगा जिला व जीतेगा यूपी के नाम पर अलग-अलग जिलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी करेगी जिससे कि युवाओं के बीच पहुंचा जा सके. खेलों में विजेता व उपविजेता को सम्मानित भी किया जाएगा. बीजेपी ये कार्यक्रम अक्टूबर के अंत से शुरू करेगी व युवा सम्मेलन की शुरुआत भी दिसंबर से करेगी.


आम मतदाता पर हैं नजर


उत्तर प्रदेश में तकरीबन 30 फीसदी युवा वोटर हैं. ऐसे में युवा वोटर के बीच बीजेपी अपनी पैठ मजबूत करने के लिए ऐसे युवाओं के बीच पहुंचने की तैयारी कर रही हैं जिनका किसी भी पार्टी से संबंध न हो. इसके लिए बीजेपी नवंबर महीने में 19 महानगरों में कार्यक्रम करने जा रही है जिससे कि नए वोटर व आम युवा मतदाताओं को अपने साथ जोड़ा जा सके. इस कार्यक्रम में बीजेपी की ओर से उस क्षेत्र में बतौर वक्ता खेल, चिकित्सा, शिक्षा, कला और उद्योग आदि से जुड़ी हस्तियों को बुलाया जाएगा जिससे कि आम मतदाताओं पर प्रभाव डाला जा सके.


हर वर्ग तक पंहुचने की रणनीति पर काम


बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले युवा, दलित, गरीब, अल्पसंख्यक, महिला आदि अभी वर्गों तक पहुंचने के रणनीति पर काम कर रही है. बीजेपी पहली बार के वोटर व केंद्र सरकार या प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से भी संवाद करेगी. अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचने के लिए सरकार द्वारा किये गए कार्यों के साथ बीजेपी के पदाधिकारी उनके बीच पहुचेंगे. चुनाव से पहले सभी वर्ग के मतदाताओं तक बीजेपी के कार्यकर्ता पहुचंगे.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर की BJP के साथ वापसी लगभग तय, क्या अब असदुद्दीन ओवैसी का खेल होगा खराब?


Ramlila in Ayodhya: अयोध्या रामलीला कमेटी को पीएम मोदी ने दी बधाई, चिट्ठी लिखकर दिया संदेश