UP Assembly Election 2022: रायबरेली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सपा को 'गुंडों की पार्टी' बताया. साथ ही अपनी सरकार की अच्छाइयों को बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें पाने का दावा किया. हारी हुई सीटों पर जीत दर्ज करने की नियत से जनसभाओं को आयोजित किया जा रहा है. उसी क्रम में ऊंचाहार विधानसभा के जगतपुर में स्वतंत्र देव ने विशाल जनसभा को संबोधित किया क्योंकि यह विधानसभा सीट भी पिछले दो पंचवर्षीय से सपा के खाते में है.


आगामी दस तारीख तक प्रदेश की सभी हारी हुई सीटों पर जनसभा के लक्ष्य को पूरा करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रायबरेली पहुंचे. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष समेत दोनों डिप्टी सीएम और सीएम योगी पूरे प्रदेश में रैलियां कर रहे हैं. रायबरेली में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा विधायक मनोज पांडेय की विधानसभा ऊंचाहार में प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्षियों पर जमकर निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि सपा गुंडई करने के लिए सरकार बनाने का दावा कर रही है. चंदौली की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा सपा गुंडों को जेल से निकलवाने के लिए सरकार बनायेगी क्या?


स्वतंत्र देव सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ 


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी ईमानदारी से अपने किए गए काम और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैदान में हैं. उन्होंने सीएम योगी को कर्मठ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि बीजेपी गरीबों को मुफ्त आवास, राशन व किसानों को दी गई राहत के भरोसे मैदान में हैं. स्वतंत्र देव ने कहा कि हमारी सरकार तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक आवास व शौचालय ना पहुंच जाए. इतना ही नहीं अपने कार्यकर्ताओं को समाज सेवा में 24 घंटे खड़े रहने के लिए भी कहा. हुंकार भरते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास ऐसा कोई आधार ही नहीं बचा जो सरकार बना सके. जनता गुंडों की सरकार नहीं बनाना चाहती क्योंकि सपा की सरकार में गुंडई चरम पर होती है. इसी पर चंदौली का भी जिक्र करते हुए सपा नेता की गुंडई का स्वतंत्र देव ने हवाला दिया. कहा इस बार भी बीजेपी सरकार बनाएगी और 300 से अधिक सीटों पर कमल खिलेगा.


ये भी पढ़ें


Uttarakhand: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को CM पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा तोहफा, जानें- क्या एलान किया


UP Election 2022: मायावती का दावा- पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी BSP, सपा को लेकर कही ये बात