UP Election: जातिवार सम्मेलन के जरिए OBC वोटर्स पर बीजेपी की नजर, बनाया 350+ सीटें जीतने का प्लान
प्रबुद्ध वर्ग के बाज बीजेपी अब जातिवार सम्मेलन करने जा रही है. जातिवार सम्मेलन के जरिए बीजेपी ओबीसी वर्ग के वोटों को साधने की कोशिश करेगी.
![UP Election: जातिवार सम्मेलन के जरिए OBC वोटर्स पर बीजेपी की नजर, बनाया 350+ सीटें जीतने का प्लान UP Election 2022 BJP to organize caste wise convention in Uttar Pradesh ANN UP Election: जातिवार सम्मेलन के जरिए OBC वोटर्स पर बीजेपी की नजर, बनाया 350+ सीटें जीतने का प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/0ff2f6a6646abc0d821916ac098827fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assemblly Election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव में जीतकर सत्ता वापसी के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीजेपी प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन के बाद जातिवार सम्मेलन शुरू करने जा रही है. साफ है कि बीजेपी की नजर पिछड़ा वर्ग के वोटों पर भी है. बीजेपी ने जातिवार सम्मेलन की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. लखनऊ में 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सम्मेलन कराए जाएंगे. इसमें प्रदेशभर के ओबीसी वर्ग के लोग शामिल होंगे.
पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने बताया कि सम्मेलन के अलावा बीजेपी 200 से अधिक सभाएं भी करेगी. जातिवार सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम और केंद्र के कई मंत्री शामिल होंगे. बता दें कि नरेंद्र कश्यप बरेली महानगर, जिला और आंवला जिला की कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक करने पहुंचे थे. इस दौरान नरेंद्र कश्यप ने कहा कि लगभग 52 प्रतिशत से जादा ओबीसी समाज का वोट है। आगामी चुनाव में ओबीसी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी बीजेपी सरकार ने ओबीसी वर्ग के लिए बहुत कुछ किया है. बीजेपी में एक बूथ का कार्यकर्ता अध्यक्ष बन सकता है और चाय वाला प्रधानमंत्री.
सदस्यता अभियान चलाएगी बीजेपी
नरेंद्र कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी सदस्यता अभियान भी चलाएगी. पार्टी का लक्ष्य इस बार प्रदेश में सदस्यों की संख्या 4 करोड़ करने का है. इसके अलावा जाति वार सम्मेलन कराए जाएंगे. इन सभी समाजों का सम्मेलन लखनऊ में होगा. इस बार ओबीसी मोर्चे की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. ओबीसी वोट की बदौलत हम 350+ सीटो का लक्ष्य प्राप्त करेंगे.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर BJP से गठबंधन के लिए तैयार, रखी ये बड़ी शर्तें
हरक सिंह रावत का हरीश रावत पर तंज- CM रहते दो सीटों से चुनाव हार जाता तो राजनीति छोड़ देता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)