UP Election 2022: मन मुताबिक सीट नहीं मिलने पर हाजी रमज़ान ने सपा को कहा अलविदा, अब इस पार्टी के टिकट पर भरा पर्चा
UP Elections: समाजवादी पार्टी ने हाजी मोहम्मद रमजान को बहराइच जिले की मटेरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने मनपसंद सीट नहीं मिलने पर सपा छोड़ कांग्रेस के टिकट पर पर्चा भरा.
![UP Election 2022: मन मुताबिक सीट नहीं मिलने पर हाजी रमज़ान ने सपा को कहा अलविदा, अब इस पार्टी के टिकट पर भरा पर्चा UP Election 2022 blow to Samajwadi Party Haji Mohammad Ramzan files nomination on Congress ticket ANN UP Election 2022: मन मुताबिक सीट नहीं मिलने पर हाजी रमज़ान ने सपा को कहा अलविदा, अब इस पार्टी के टिकट पर भरा पर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/893a63f544cfd3e8ebdcccfbc9f109f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में दल बदल का खेल जारी है. श्रावस्ती जनपद की राजनीति में आज नया मोड़ देखने को मिला. मामला मनपसंद सीट से टिकट नहीं मिलने का है. कल तक समाजवादी पार्टी की सेवा करने वाले और करीब 33 साल से पार्टी का दामन थामे हुए हाजी मोहम्मद रमजान आज कांग्रेस में शामिल हो गए. हाजी मोहम्मद रमजान विधानसभा 290 सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे. लेकिन पार्टी ने मनपसंद सीट से टिकट नहीं दिया. समाजवादी पार्टी ने हाजी मोहम्मद रमजान को बहराइच जिले की मटेरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. मोहम्मद रमजान ने मनपसंद सीट नहीं मिलने पर चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया.
1989 से सपा नेता ने थामा कांग्रेस का दामन
1989 से समाजवादी पार्टी की सेवा कर रहे पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद रमजान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने आज कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा 290 सीट श्रावस्ती से नामांकन किया. इस मौके पर हाजी मोहम्मद रमजान ने कहा कि हम आज भी अखिलेश के आभारी हैं क्योंकि उन्होंने हमें यहां तक पहुंचाया. आज का चुनाव हम नहीं लड़ रहे हैं बल्कि जनता लड़ रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने हमें मायूस कर दिया था. इसलिए जनता निर्दलीय तक चुनाव लड़ाने के लिए तैयार थी. लेकिन हम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह पहले विकास की गंगा क्षेत्र में बहाई थी, उसी तरह कांग्रेस से चुनाव जीतने के बाद भी हम क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)