UP Assembly Election 2022:  उत्तर प्रदेश में दल बदल का खेल जारी है. श्रावस्ती जनपद की राजनीति में आज नया मोड़ देखने को मिला. मामला मनपसंद सीट से टिकट नहीं मिलने का है. कल तक समाजवादी पार्टी की सेवा करने वाले और करीब 33 साल से पार्टी का दामन थामे हुए हाजी मोहम्मद रमजान आज कांग्रेस में शामिल हो गए. हाजी मोहम्मद रमजान विधानसभा 290 सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे. लेकिन पार्टी ने मनपसंद सीट से टिकट नहीं दिया. समाजवादी पार्टी ने हाजी मोहम्मद रमजान को बहराइच जिले की मटेरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. मोहम्मद रमजान ने मनपसंद सीट नहीं मिलने पर चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया.


1989 से सपा नेता ने थामा कांग्रेस का दामन


1989 से समाजवादी पार्टी की सेवा कर रहे पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद रमजान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने आज कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा 290 सीट श्रावस्ती से नामांकन किया. इस मौके पर हाजी मोहम्मद रमजान ने कहा कि हम आज भी अखिलेश के आभारी हैं क्योंकि उन्होंने हमें यहां तक पहुंचाया. आज का चुनाव हम नहीं लड़ रहे हैं बल्कि जनता लड़ रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने हमें मायूस कर दिया था. इसलिए जनता निर्दलीय तक चुनाव लड़ाने के लिए तैयार थी. लेकिन हम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह पहले विकास की गंगा क्षेत्र में बहाई थी, उसी तरह कांग्रेस से चुनाव जीतने के बाद भी हम क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे. 


UP Election 2022: यूपी चुनाव के यूनीक वादे, बीजेपी का मुफ्त 'त्योहारी' सिलेंडर, सपा ने खेला फ्री पेट्रोल-CNG का दांव


UP Election: ये हैं उत्तर प्रदेश के पहले चरण के 5 चक्रव्यूह, जिसने किए पार, वही बना सकेगा राज्य में सरकार!