UP Election 2022: सपा के बागी नेता और बीएसपी प्रत्याशी इलियास अंसारी मीडिया के सामने फूट फूट कर रो पड़े. मीडिया के सामने रोने वाले इलियास अंसारी ने सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा में रहने के कारण ही उनकी बेटी विधवा हो गई उसके दामाद की हत्या कर दी गई और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फाजिलनगर से टिकट न देकर उनकी राजनीतिक हत्या करते हुए भगोड़े स्वामी प्रसाद मौर्य को टिकट दे दिया.


इलियास अंसारी ने बगावत करके कुशीनगर की फाजिलनगर से बीएसपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर दिया है. नामांकन करने के बाद इलियास ने कहा की अब फाजिलनगर की धरती से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को भगाकर ही दम लूंगा.


अंतिम समय में सपा ने काटा था इलियास का टिकट
सपा से बगावत करके बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे इलियास अंसारी पिछले 30 साल से समाजवादी पार्टी की सक्रिय राजनीति करने वाले इलियास अंसारी को 2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया था. इस बार अंतिम समय में उनका टिकट काट दिया गया था. इस चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने इलियास अंसारी को टिकट न देकर भाजपा छोड़कर आए स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रत्याशी बना दिया.


बीएसपी से चुनाव लड़ने का किया एलान


इसके बाद इलियास अंसारी ने बगावत का बिगुल फूंक दिया. इलियास अंसारी सपा छोड़ते हुए बीएसपी के टिकट पर लड़ने का एलान करते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. नामांकन के बाद मीडिया के सामने इलियास अंसारी फूट फूटकर रो पड़े. उन्होंने कहा की सपा में राजनीति करने के कारण ही उनके दामाद की हत्या हो गई.


इसके बाद भी मैने समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद किया लेकिन सपा ने उनके साथ नाइंसाफी करते हुए फाजिलनगर से उन्हें टिकट न देकर उनकी राजनीतिक हत्या कर दिया. सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को भगोड़ा बताते हुए इलियास अंसारी ने कहा की पडरौना से भागकर फाजिलनगर से चुनाव लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर की धरती से भगाकर ही दम लूंगा.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, घोषणापत्र को बताया 'छलावा'


UP Election 2022: यूपी चुनाव के बीच असदुद्दीन ओवैसी को झटका, कई जिलों के प्रमुख AIMIM नेता सपा में शामिल