UP Election 2022: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. बसपा सुप्रीमो मायवती (Mayawati) ने शुक्रवार को 53 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान किया. 


बसपा ने शुक्रवार को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर की विधानसभा सीटों पर टिकट की घोषणा की.


बसपा की चौथी सूची में लखनऊ की मलिहाबाद सीट से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब से सलाउद्दीन सिद्दीकी, सरोजनी नगर से मो. जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मो. सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्रा श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय और मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज को टिकट दिया है.


पीलीभीत, लखीमपुर और सीतापुर से इनको मिला टिकट
वहीं पीलीभीत के बीसलपुर सीट से अनीख खां उर्फ फूलबाबू बसपा के प्रत्याशी होंगे. इसके अलावा लखीमपुरखीरी के पलिया से डॉ. जाकिर हुसैन, निघानस से मनमोहन मौर्य, गोलागोकर्ण नाथ से शिखा वर्मा, श्रीनगर से मीरा बानो, धौरहरा से आनंद मोहन त्रिवेदी, लखीमपुर से महोन बाजपेई, कस्ता से सरिता वर्मा और मोहम्मदी से शकील अहमद सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित किया गया है.



टिकट जारी कर मायावती ने किया यह ट्वीट
दूसरी ओर सीतापुर में महोली से राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सीतापुर से खुर्शीद अंसारी, हरगांव से रानू चौधरी, लहरपुर से मो. जुनैद अंसारी, बिसवां से हाशिम अली, महमूदाबाद से मीसम अम्मार रिजवी और मिश्रिख से श्याम किशोर बसपा के प्रत्याशी हैं.



वहीं टिकट की घोषणा करने के बाद मायावती ने एक ट्वीट कर कहा- 'यूपी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से धर्म व जाति की राजनीति हावी है व मीडिया में भी ऐसी खबरें भरी पड़ी रहती हैं उससे ऐसा लगता है कि यह सब सपा व बीजेपी की अन्दरुनी मिलीभगत के तहत ही हो रहा है और वे चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहती हैं. जनता सतर्क रहे.'


UP Election 2022: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान- प्रियंका गांधी नहीं हैं सीएम उम्मीदवार, वह सिर्फ...


UP Election: सोशल मीडिया पर चुनावी जंग के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, जानिए- कैसे होता है वॉर रूम में काम?