UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद ने जिले में लंबे समय से डेरा जमाए अधिकारियों पर एक पक्षीय चुनाव कराए जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग द्वारा अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही व्यक्ति विशेष से मिली भगत कर बसपा नेताओ पर झूठे मुकदमे लिखवाने सहित धमकी देने का आरोप लगाया है. आपको बता दें बीते दिनों चेयरमैन की बेटी ने वीडियो वायरल कर शहर विधायक द्वारा अपने पिता पर झूठे मुकदमे लिखवाने सहित अपने परिवार को पुलिस प्रशासन से परेशान कराए जाने का आरोप भी लगाया है, जिससे जिले में सियासत पर चर्चा का विषय बनी हुई है.


चुनाव आयोग से की शिकायत
बसपा जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद ने बताया कि चुनाव आयोग ने भले ही निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के आदेश दिये हो लेकिन जिले में कई सालों से डेरा जमाए हुए अधिकारी निष्पक्ष चुनावनीति का विरोध करते हुए एक व्यक्ति विशेष से जिला प्रशासन मिली भगत कर चुनाव को एक पक्षीय कराए जाने माहौल बना रहे हैं. जिससे चुनाव आयोग को तत्काल प्रभाव से मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चहिए. बीते दिनों में ही चेयरमैन की बेटी और BSP दावड़ेदार नेता को प्रताड़ित कर उसे उसके परिवार को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. वहीं जिलाध्यक्ष ने लंबे समय से जिले में तैनात DM सहित तमाम अधिकारियों पर चुनाव को प्रभावहित करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने अधिकारियों से मिली भगर कर बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का शोषण करने का आरोप भी लगाया.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: आज मैनपुरी के करहल से पर्चा भरेंगे अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है यह सीट


UP Election 2022: जेपी नड्डा का अखिलेश यादव पर तंज, बोले-बिजली आती ही नहीं थी तो मुफ्त बिजली का वादा सपना ही