UP Election 2022: गठबंधन को लेकर बसपा ने किया ये बड़ा एलान, जानिए कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
औरया में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि आगामी विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी किसी भी दूसरे दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने ये भी बताया कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेताओं के दल बदलने से लेकर पार्टियों के गठबधंन का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने गठबधंन को लेकर स्थिति साफ कर दी है. पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि बसपा किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पार्टी सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
'नहीं करेंगे गठबंधन'
उत्तर प्रदेश के औरया में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, "आगामी विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी किसी भी दूसरे दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. गठबंधन वो लोग करते हैं जो कमजोर होते हैं जिन्हें बैसाखियों की जरूरत होती है. वहीं हमारी पार्टी सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी." मिश्रा ने आगे कहा कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी जैसे दल ही गठबंधन करते हैं, क्योंकि उनको उनकी पार्टी कमजोरी लग रही है. हम लोगों को बैसाखी की जरूरत नहीं है.
'जनता चाहती है बदलाव'
वहीं 2019 में समाजवादी पार्टी से बसपा के गठबंधन को लेकर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. मिश्रा ने कहा सपा को भी देखा है बीजेपी को भी देखा है अब जनता बदलाव चाहती है. उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. मिश्रा ने कहा कि खुशी दुबे मामले में बीजेपी खुशी दुबे को अपराधी नहीं मानती बल्कि ब्राह्मण मानती है. इसी लिए उस को अंदर रखे हुए है.
ये भी पढ़ें
UP Election: कांग्रेस-बीजेपी नहीं चाहती, हम कराएंगे जाति जनगणना, रायबरेली में बोले अखिलेश यादव
UP Election 2022: Akhilesh Yadav का एलान, कहा- SP की सरकार बनी तो 3 महीने के भीतर पूरा करेंगे ये काम