UP Election 2022: मथुरा जनपद की मांट विधानसभा सीट से बीजेपी छोड़ने वाले मंत्री को बीएसपी ने बनाया अपना उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश में चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है राज्य में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. इसी बीच बीजेपी सरकार में मंत्री रहे एस. के. शर्मा ने बीजेपी छोड़ बीएसपी का दामन थाम लिया है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज गया है. निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है. राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए आदर्श आचार संहिता उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव पूरा होने तक लागू रहेगी. 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी.
शर्मा थे बीजेपी सरकार में मंत्री
राज्यों में चुनाव नजदीक आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है नेता एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जा रहे हैं. मथुरा जनपद की मांट विधानसभा सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रह चुके एस. के. शर्मा को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मथुरा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. एस. के. शर्मा बीजेपी सरकार में मंत्री थे.
बीएपी उम्मीदवार ने किया है श्रीकांत शर्मा को हराने का एलान
गौरतलब है कि बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उत्तर प्रदेश राज्य रसायन एवं खाद निगम अध्यक्ष पद तथा बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देकर शर्मा बुधवार को बसपा में शामिल हुए. बसपा ने आज ही पार्टी में शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें मथुरा विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. बसपा में शामिल होने के बाद शर्मा ने सीट से वर्तमान विधायक, बीजेपी उम्मीदवार एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा को हराने का ऐलान किया है.
कांग्रेस और सपा का मथुरा में नहीं है कोई वजूद
एस. के. शर्मा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि बीते 5 साल में बीजेपी प्रत्याशी के व्यवहार एवं काम से जनता उनको ठीक तरह से पहचान चुकी है. जबकि कांग्रेस और सपा-रालोद गठबंधन का मथुरा में कोई वजूद नहीं है. ऐसे में बीजेपी के खिलाफ उनका जीतना तय है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022 : गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने पर चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा, इन लोगों के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी आजाद समाज पार्टी