UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. इस कड़ी में बीएसपी की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि आजादी के बाद से आज तक कांग्रेस ने राज किया, लेकिन दलित, वंचित और शोषित के लिए क्या किया वो सबने देखा है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में गुंडे-माफियाओं का बोलबाला है और हाथरस जैसे कांड इसका उदाहरण है.


मायावती ने कहा कि मेरे कार्यकाल की कानून-व्यवस्था आप लोगों ने देखी है और आज कानून व्यवस्था क्या है, किसी से छुपा नहीं है. इस मौके पर उन्होंने सपा को भी नहीं बख्शा और कहा कि जो गरीब है, अति पिछड़े हैं, वो ध्यान रखे सपा ने क्या किया. अखिलेश यादव ने एससी-एसटी के तहत प्रमोशन में रिजर्वेशन एक्ट को रोकने का काम किया. अखिलेश ने किस तरह से लखनऊ में पार्क का नाम बदल कर जनेश्वर पार्क कर दिया, इसे आप सभी लोग याद रखें.


प्रदेश की जनता परेशान: मायावती


उन्होंने कहा कि सपा की तरह बीजेपी ने भी दलित-पिछड़ा-गरीब-शोषित और वंचितों की अनदेखी करने का काम किया है. इन सरकारों में विकास दबा दिया जाता है, जो दलितों के लिए योजनाएं चल रही थी, उसका भी पूरा लाभ नहीं मिल पाया. बीजेपी राज में दलितों की ही उपेक्षा नहीं हुई बल्कि प्रबुद्ध लोगों की भी उपेक्षा हुई है. इस सरकार में महंगाई- बेरोजगारी बढ़ी है, जिससे प्रदेश की जनता परेशान है.


बसपा प्रमुख ने कहा कि इस बार बहुजन समाज पार्टी को लाना है, जो लोग उपेक्षित हैं उनके साथ-साथ सर्व समाज को साथ लाकर बदलाव लाना होगा, तभी विकास संभव है. उन्होंने कहा कि सभी विरोधी पार्टियों की सरकारों ने सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग किया है. अगर बसपा की सरकार आती है तो मुरादाबाद मंडल की जनता को हर सुविधाओं का लाभ मिलेगा. कोई भेदभाव नहीं होगा.


ये भी पढ़ें-


Attack On Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के बाद निशाने पर योगी सरकार, विपक्षी नेताओं ने कहा- ये बेहद गंभीर घटना


UP Election 2022: CM Yogi Adityanath ने गोरखपुर विधानसभा सीट से किया नामांकन, गृह मंत्री अमित शाह साथ रहे मौजूद