UP Election 2022: अखिलेश यादव पर सीएम योगी का बड़ा हमला, कहा- प्रदेश के लिए खतरनाक है लाल टोपी
UP Election 2022: यूपी के सीएम योगी ने आज बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के ग़ुलावठी में जनता को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ये लाल टोपी प्रदेश के लिए खतरनाक है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के ग़ुलावठी कस्बे में पहुंचे जहां मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जैसे ही सीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पूरा स्थल योगी-मोदी के नारों से गूंज उठा. वही मंच पर गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा और पूर्व सांसद सुरेन्द्र नागर और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहें.
सीएम योगी ने साधा सपा पर निशाना
सीएम योगी ने इस दौरान मंच से सार्वजनिक सभा में पहुंचे भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, सपा को घेरते हुए कहा इनको मौका मिलता था तो हिंदुओं के खिलाफ दंगा करवा देते. ये लोग व्यापारियों के प्रतिष्ठान को जलाते थे, उन्हें लूटते थे. 5 साल से हमारी सरकार के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ. यूपी में दंगा हो नही सकता दंगा करने वालों को भी पता है 7 पीढ़ी भी भूल जाएगी भरपाई नहीं कर पायेगी, उल्टा जेसीबी और बुलडोजर अलग से चल जाएगा. ये लोग कावड़ यात्रा को रोकते थे. लेकिन अब उन्हें कोई नहीं रोकता. अब बेटी स्कूल जा सकती है, गरीब को राशन में मिल रहा है. 45 लाख से अधिक गरीबों को हमने आवास दिया जो कभी नहीं हुआ वो भाजपा सरकार में हुआ है.
पिछली सरकार में पैसे इत्र वाले मित्रों को मिलते थे- सीएम
उन्होंने आगे कहा कि हमने राज्य में 2 करोड़ 61 लाख गरीबों को शौचालय दिया. 1 करोड़ 45 लाख गरीबों के लिए फ्री में बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाई. 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दे रहे हैं. इससे पहली की सरकार में पैसा समाजवादी पार्टी के इत्र वाले मित्रों के यहां जाता था. जिससे वो पूरे खानदान को यूरोप का टूर कराते थे. नाम समाजवादी काम दंगावादी और सोच परिवारवादी. 2017 में जब पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया तो मैंने कहा मुझे बंगले की आवश्यकता नहीं है हम तो कहीं भी रह लेंगे प्रदेश में हर गरीब को मकान जरूर चाहिए.जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट आ रहा है यहां के लाखों नौजवानों को के लिए रोजगार नौकरी की सुविधा देगा.
ये लाल टोपी बहुत खतरनाक है- सीएम
सीएम योगी ने इस दौरान ये भी कहा कि साल 2013 जब मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ था, तब सचिन और गौरव नाम के दो जाट लोगों की हत्या हुई थी. जब ये लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था और हत्या करवा रहा था. वो दंगाइयों को लखनऊ में बुला कर उनका सम्मान कर रहा था. ये जो लाल टोपी है ना खतरनाक है हिस्ट्रीशीटर है. मुजफ्फरनगर के दंगों से जिन हिंदुओं का रक्त बहा था इनकी टोपी इसी खून से रंगी हुई है. राम भक्तों के खून से सनी हुई है टोपी.
बता दें कि सीएम योगी ने इस दौरान सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मी राज सिंह के लिए जनता से वोट भी मांगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद लोगों से कहा प्रदेश की सुरक्षा के लिए बीजेपी जरूर है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 12 और उम्मीदवारों की सूची, जानिए- किसे मिला टिकट