UP Election 2022: यूपी में चुनावी सरगर्मी के साथ ही गीतों की जंग भी पूरे शबाब पर छिड़ी हुई है. चुनावी गीतों की इस जंग की शुरुआत ‘यूपी में का बा....’ गीत से हुई थी. जिसे लोक गायिका नेहा सिंह ने गाया था. इसके बाद तो जैसे अब चुनावी गीतों की कतार ही लग गई है. बीजेपी सांसद रविकिशन का यूपी में सब बा... ही नहीं मनोज तिवारी का ‘मंदिर बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ गीत भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है.


गौरतलब है कि रविकिशन और मनोज तिवारी के इन गीतों में बीजेपी की उपलब्धियों का बखान किया गया है. साथ ही प्रदेश की जनता से बीजेपी को एक बार फिर भारी बहुमत से जीताने की अपील भी की जा रही है. वहीं चुनावी गीतों की इस फेहरिस्त में अब बुंदेलखंड की अनामिका जैन अंबर की भी एंट्री हो गई है.


बुंदेलखंड की अनामिका जैन ने गाया है यूपी में बाबा....गीत


बता दें कि अनामिका का बुंदेली भाषा में गाया गीत ‘यूपी में बाबा....’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे नेहा सिंह राठौर के यूपी में का बा... का जवाब बताया जा रहा है. वहीं वायरल वीडियो में अनामिका अपने गीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियों की जमकर तारीफ कर रही हैं. अनामिका के गीत के बोल हैं- ‘ गोरखपुर के जो संन्यासी, मन में ले के मथुरा-काशी जबसे लखनऊ में जा बैठे, यूपी भर की मिटी उदासी, राजमहल को मंदिर कर लो, जब जनता को मिले बुलावा, काय कैं यूपी में बाबा हैं, यूपी में बाबा...’






 


अनामिका कवियित्री और गायिका हैं


यूपी में बाबा गीत गाने वाली अनामिका कवियित्री और गायिका हैं. वह बुंदेलखंड के ललितपुर की रहने वाली हैं. अनामिका अपने गीत की राइटर और सिंगर खुद ही हैं. उन्होंने देश-विदेश में अपनी कविता से ख्याति बटोरी है.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: यूपी में पहले चरण के लिए प्रचार कर सकेंगी पार्टियां, 500 लोगों के साथ सभाओं की इजाजत


अलीगढ़ बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, कहा- ‘हामिद अंसारी जैसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए’