UP Assembly Election 2022: बीजेपी के रथों पर अखिलेश यादव की चुटकी पर बीजेपी ने पलटवार किया है. दरअसल, अखिलेश यादव ने बीजेपी के रथों को 'चाउमीन का ठेला' बताया है. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अखिलेश यादव के रथ की 'रावण' और 'दुर्योधन' से तुलना की है. साथ ही उन्होंने कहा कि विजय रथ दंभ से भरा नाम है.
अखिलेश यादव ने कहा कि ये आसुरी प्रवृत्ति के लोग हैं. वहीं, सांसद राजकुमार चाहर ने हमला बोलते हुए कहा, 'अखिलेश यादव हताश और निराश हैं. वे भ्रष्टाचार के बारे में वो बेहतर जानते हैं. भ्रष्टाचार की गंगा किसने बहाई, ये वे बेहतर तरीके से जानते हैं.' एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव की तुलना ओरंगजेब से की. उन्होंने कहा, 'हारे हुए लोग रैली करें या रेला करें, ये फिर हारेंगे.'
बीजेपी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
वहीं, बीजेपी ने कहा, 'ये गरीबों का मजाक अखिलेश यादव ने उड़ाया, उनका रथ विदेश आयातित है जबकि हमारा रथ स्वदेशी तकनीक से बना है.' बता दें कि सपा प्रमुख द्वारा 12 अक्टूबर को विजय रथ यात्रा की शुरुआत लखनऊ से की गई थी. दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का रथ यात्रा के जरिए सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें :-
चाचा शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव बोले- जैसे ही उनकी पार्टी को साथ लिया...