UP Election 2022: सुरेश राणा का हमला, कहा- यूपी में ताबिलान जैसा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है सपा
UP Assembly Election 2022: कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने सपा पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी में तालिबान जैसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.
![UP Election 2022: सुरेश राणा का हमला, कहा- यूपी में ताबिलान जैसा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है सपा UP Election 2022 Cabinet Minister Suresh Rana attacks Samajwadi Party ANN UP Election 2022: सुरेश राणा का हमला, कहा- यूपी में ताबिलान जैसा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है सपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/729c0ce7889d781a37a0e300051c4b10_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suresh Rana Attacks on Samajwadi Party: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने सपा पर जमकर निशाना साधा है. सुरेश राणा ने सपा पर आतंकवादियों का समर्थन करने, दंगे के आरोपियों को वीआईपी मेहमान बनाने और उत्तर प्रदेश में कुछ नेताओं पर तालिबान (Taliban) जैसा माहौल बनाने का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं. सुरेश राणा ने दावा किया उत्तर प्रदेश में फिर से योगी सरकार बड़े बहुमत के साथ वापसी कर रही है.
बता दें कि सुरेश राणा शामली की थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सुरेश राणा ने कहा कि मोदी जी व अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाकर आतंकवादियों की कमर को तोड़ने का काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब लखनऊ से दो आतंकी पकड़े जाते हैं तो समाजवादी पार्टी आतंकियों की गिरफ्तारी का विरोध करती है. विरोध में आयोजित धरनों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं.
सुरेश राणा ने आगे कहा कि सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकवादी हमले के आरोपियों से सपा आतंकियों के मुकदमे वापसी की सिफारिश करती है. साथ ही मुजफ्फरनगर के दंगों के आरोपियों को आजम खान की सिफारिश पर थानों से छुड़वा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि एक मौलाना जिस पर दंगे भड़काने का आरोप था, उसको सरकारी प्लेन में बैठाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलवाया जाता है.
"यूपी की शांति भंग करना चाहते हैं कुछ लोग"
सुरेश राणा ने कहा कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश की शांति को भंग करना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि कैराना में फिर से पलायन हो, यूपी में तालिबान जैसा माहौल बनाया जाए. वो कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में किसी की भी सरकार आ जाए, लेकिन बीजेपी की सरकार ना बन पाए. इस चुनाव में भी जनता ऐसे नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- दलित को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहता हूं
Narendra Giri Death: एक-एक घटना का होगा पर्दाफाश, दोषी को बख्शेंगे नहीं- योगी आदित्यनाथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)