UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. पहले चरण में 8 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा. ऐसे में आज शाम 6 बजे से प्रचार गतिविधियां बंद कर दी गई हैं. इस संबंध में यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है.


अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया- उत्तर प्रदेश में सामान्य निर्वाचन के प्रथम चरण में 58 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा. आज शाम 6 बजे से प्रचार गतिविधियां बंद कर दी गई हैं. 10 फरवरी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा.' उन्होंने बताया कि कल पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी.


पहले चरण में 58 सीटों पर होगी वोटिंग


पहले चरण में यूपी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली शामिल हैं. यूपी में कुल सात चरणों में मतदान होना है, जबकि 10 मार्च को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.


सपा और बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र 


चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' नाम दिया है. बीजेपी के घोषणा पत्र में किसान, रोजगार, कानून-व्यवस्था, व्यवसाय, महिला सशक्तिकरण और युवाओं पर खास जोर है. इस दौरान गृहमंत्री ने बीजेपी का चुनाव गाना - 'बीजेपी ने कर के दिखाया है' भी लॉन्च किया. वहीं, समाजवादी पार्टी ने 'समाजवादी वचन पत्र' के नाम से घोषणापत्र जारी किया. अखिलेश यादव ने एलान किया कि हर जिले में मॉडल स्कूल बनाएंगे, 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन होगा. उन्होंने 5 साल में एक करोड़ नौकरियों का वादा किया है. इसके अलावा, गन्ना किसानों को 15 दिन में पैसा देंगे और राज्य शिक्षा कोष बनाकर पढ़ाई के लिए लोन दिया जाएगा. इसके अलावा, सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी,  समाजवादी कैंटीन सेवा शुरू की जाएगी और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगा. आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारों को 25 लाख देंगे.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022 : पहले चरण के चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन, पीएम मोदी वर्चुअल रैली करेंगे, जानिए योगी आदित्यनाथ, प्रियंका और मायावती कहां प्रचार करेंगे


UP Election 2022: बीजेपी का चुनाव घोषणा पत्र आज जारी होगा, जानिए कब आएगा सपा और कांग्रेस का घोषणा पत्र