UP Election 2022: यूपी में तीसरे चरण की लडा़ई में पूरी चुनावी तस्वीर ही बदलने वाली है. तीसरे चरण में जिन इलाकों में मतदान (Voting) होना है, वहां के मुद्दे और समीकरण पहले के दोनों चरणों से बिल्कुल अलग है. इसलिए आज एक बार फिर सियासी दिग्गज तूफानी प्रचार में जुटने वाले हैं. यूपी का रण अब जाटलैंड से शिफ्ट होकर यादवलैंड (Yadavland) और बुंदेलखंड (Bundelkhand) में पहुंच गया है, इसलिए चुनावी भाषणों का राग-रंग भी बदला नजर आने लगा है. इसके साथ ही आज चुनाव प्रचार ( Election Campaigning) फिर से तेजी पकड़ेगा.
नेताओं के बयानों में मुद्दे बदलने की वजह ये है कि तीसरे चरण में जिन इलाकों में मतदान होने जा रहा हैं, उसमें पश्चिमी यूपी का भी कुछ इलाका है. इसके साथ ही कुछ अवध का और कुछ बुंदेलखंड का है.
तीसरे चरण में कहां डाले जाएंगे वोट
तीसरे चरण में बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा की 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसी चरण में यूपी के अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरेैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज और इटावा की कुल 27 सीटों के लिए मतदान होगा. साथ ही पश्चिमी यूपी का फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस के मतदाता भी 19 सीट के लिए वोट डालेंगे. वहीं तीसरे फेज की लड़ाई अखिलेश के लिए इसलिए अहम है, क्योंकि ये समाजवादी पार्टी का गढ़ है, लेकिन पिछले चुनाव में यहां साइकिल की रफ्तार कमजोर पड़ गई थी, जबकि बीजेपी के लिए यहां अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. चलिए जानते हैं आज बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज तीसरे चरण के लिए कहां-कहां प्रचार करने वाले हैं.
आज कहां किसका प्रचार
अमित शाह का प्रचार कार्यक्रम
सुबह 11:40 बजे ओरैया में रैली
दोपहर 1:15 बजे मैनपुरी में जनसभा
शाम 4 बजे कानपुर में रोड शो
योगी आदित्यनाथ कहां करेंगे प्रचार?
सुबह 11:20 बजे कासगंज में जनसभा
सुबह 12:30 बजे सिरसागंज में जनसभा
सुबह 1:30 बजे टूंडला में रैली
सुबह 2:40 बजे इटावा में जनसभा
शाम 4 बजे कन्नौज में जनसभा
शाम 4 बजे लखनऊ में जनसभा
अखिलेश यादव प्रचार में फूकेंगे जान
सुबह 11:25 बजे रायबरेली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात
सुबह 12:35 बजे फतेहपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात
सुबह 1:30 बजे जहानाबाद में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे
सुबह 2:35 बजे मौरावां में कार्यकर्ताओं से मुलाकात
बता दें कि यूपी में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. यानि तीसरे चरण की चुनौती बड़ी है क्योंकि पहले दोनों चरण के मुकाबले तीसरे चरण में चुनाव ज्यादा जिलों में है.
ये भी पढ़ें