UP Election 2022: पहलवान बबीता फोगाट और बागपत से भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल मलिक सहित 60 अन्य लोगों के खिलाफ सोमवार को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दरअसल बागपत में एक सार्वजनिक रैली करने का वीडियो वायरल होने के बाद बबीता फोगाट सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


फोगाट और कृष्णपाल पर कोविड प्रोटोकॉल और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप


पुलिस के मुताबिक, फोगाट बड़ौत के बाली गांव में कृष्णपाल मलिक जो इलाके के मौजूदा विधायक भी हैं के लिए प्रचार करने गई थीं. उन्होंने गांव में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें आयोजकों से लेकर उपस्थित लोगों तक किसी ने भी मास्क नहीं पहना था. आरोप है कि जनसभा करने के लिए जिला प्रशासन से भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी.


फोगाट ने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें की थी पोस्ट


वहीं फोगाट द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर अभियान से संबंधित तस्वीरें अपलोड करने के बाद प्रशासन ने कथित चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का स्वत: संज्ञान लिया. की गई कार्रवाई की पुष्टि करते हुए, बागपत पुलिस स्टेशन के निरीक्षक हरीश चंद्र ने कहा, “हमने कोविड प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के लिए कृष्णपाल मलिक, बबीता फोगट और 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी और महामारी रोग अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.”


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां