UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने तीन सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, इन छह मुद्दों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव
UP Elections: रुड़की में आजाद समाज पार्टी ने सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने शिरकत की. उन्होंने राजनीतिक दलों पर जमकर वार किए.
UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही राजनीतिक दल भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इसी बीच रुड़की में आजाद समाज पार्टी ने सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने शिरकत की. रैली के दौरान कार्यकर्ताओं का हुजूम स्टेडियम में दिखाई दिया. चंद्रशेखर आजाद ने रैली के दौरान राजनीतिक दलों पर जमकर वार किए. उन्होंने कहा कि हम सेवक से शासक बनने और हक़ की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'बहुजन समाज और दबे कुचलों के हितों के लिए अगर कोई संगठन सड़कों पर आ रहा है तो वो भीम आर्मी है.'
इन विधानसभाओं में की प्रत्याशियों की घोषणा
चंद्रशेखर आजाद ने जनता से आह्वान किया कि आगामी चुनाव में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को विधानसभा भेजने का काम करेंगे. उन्होंने आज विधानसभा चुनाव को लेकर तीन विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा की, जिसमें रुड़की, झबरेड़ा और खानपुर शामिल है.
इन मुद्दों पर लड़ेगी पार्टी
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के 6 मुद्दे विधानसभा चुनाव में होंगे, जिसमें हर भूमिहीन किसान को 5 बीघे जमीन का पट्टा देने का काम करेंगे. साथ ही युवाओं को सरकारी रोजगार देने का काम किया जाएगा और उच्च शिक्षा मुफ्त दी जाएगी. सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से अच्छी पढ़ाई कराने का काम किया जाएगा. वहीं हर व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में मुफ्त और बेहतर इलाज मिलेगा और उत्तराखंड पर्यटन का हब है, जिसे चमकाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता