UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद बोले- एकता में बड़ा दम, अखिलेश यादव को लेकर जानें क्या कहा?
Chandrashekhar Azad News: चंद्रशेखर आजाद ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को टैग कर के ट्वीट किया. दोनों के बीच यूपी चुनाव के लिए गठबंधन की चर्चा है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन को हां करने की खबरों के बीच आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के अध्य्क्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने एक ट्वीट किया है. आजाद ने इस ट्वीट में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी टैग किया है.
आजाद ने ट्वीट किया- 'एकता में बड़ा दम है. मजबूती और एकता के बगैर बीजेपी जैसी मायावी पार्टी को हराना आसान नहीं है. गठबंधन के अगुवा का दायित्व होता है कि वो सभी समाज के लोगों के प्रतिनिधित्व और सम्मान का खयाल रखें. आज यूपी में दलित वर्ग अखिलेश यादव जी से इस जिम्मेदारी को निभाने की अपेक्षा रखता है.'
एकता में बड़ा दम है। मजबूती और एकता के बगैर बीजेपी जैसी मायावी पार्टी को हराना आसान नहीं है। गठबंधन के अगुवा का दायित्व होता है कि वो सभी समाज के लोगों के प्रतिनिधित्व और सम्मान का खयाल रखें। आज यूपी में दलित वर्ग @yadavakhilesh जी से इस जिम्मेदारी को निभाने की अपेक्षा रखता है।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 14, 2022
लखनऊ में सपा के दफ्तर भी पहुंचे आजाद
इससे पहले आजाद, शुक्रवार दिन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर पहुंचे थे. माना जा रहा कि सपा के साथ गठबंधन के बाद चंद्रशेखर खुद भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. बता दें आजाद ने साल 2020 में आजाद समाज पार्टी की स्थापना की थी. बीते साल मई में यूपी के जिला पंचायत चुनावों में पार्टी ने कुछ सीटें भी जीती थीं.
गौरतलब है कि सपा ने यूपी चुनाव के लिए अब तक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट),राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी),अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी से गठबंधन किया है.
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री ने कहा, देश के सबसे बड़े ओबीसी नेता हैं नरेंद्र मोदी, बीजेपी छोड़ने वालों के लिए कही यह बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

