लखनऊ. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद (chandrashekhar azad) गुरुवार को समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर पहुंचे. माना जा रहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से उनकी मुलाकात हो सकती है. सूत्रों का दावा है कि दोनों नेताओं में गठबंधन और सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत आखिरी दौर में है.
यूपी चुनाव में गठबंधन के सवाल पर एबीपी न्यूज के मंच पर आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि इसका फैसला पार्टी करेगी. उन्होंने कहा था, 'मैं इसपर कुछ नहीं कह सकता हूं. मैं तो पार्टी का कार्यकर्ता हूं. पार्टी जैसा कहती है मैं वैसा ही करता हूं.' आजाद ने कहा था, 'हमारी आजाद समाज पार्टी 2022 चुनाव में बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. देश में सबसे ज्यादा अत्याचार दलितों के साथ होता है. इसलिए मैं दलितों के साथ खड़ा रहता हूं.'
कौन से दल अभी हैं अखिलेश के साथ?
बता दें अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा ने यूपी चुनाव के लिए अब तक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट),राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी),अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी से गठबंधन किया है.
सहारानपुर में दलितों और सवर्णों के बीच हुए एक विवाद के बाद चर्चा में आए आजाद भीम आर्मी के नाम से एक संगठन चलाते थे. यूपी सरकार ने आजाद को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें अदालत ने सजा सुनाई थी. आजाद ने मार्च 2020 में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की स्थापना की. इस पार्टी का आधार मुख्यतौर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में है. बीते साल अप्रैल-मई में हुए जिला पंचायत चुनाव में इस पार्टी ने कुछ सीटें जीती हैं.