मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आज गोरखपुर दौरे पर शहरवासियों को एक सौगात देंगे. दरअसल सीएम गोरखपुर में शहर की पहली मल्टी लेवल पार्किंग का गोलघर जलकल बिल्डिंग के पास शुभारंभ करेंगे. सीएम द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग के शुभारंभ के बाद इसे 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक इसे आम लोगों के लिए निशुल्क खोल दिया जाएगा, जीडीए बाद में शुल्क निर्धारण करेगा. शहर के इस पहले मल्टीलेवल पार्किंग को बनाने में करीब 38.32 करोड रुपये की लागत से बनी है और अब इसका काम पूरा हो चुका है.


305 चार वाहनों की होगी पार्किंग


 इसमें 305 चार पहिया वाहन और इतने ही दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे, ग्राउंड फ्लोर से लेकर 4th फ्लोर तक वाहन खड़े हो सकेंगे. इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में नगर निगम के 251 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.


मुख्यमंत्री गोरखपुर को कई योजनाओं का देंगे तोहफा


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी परिसर में करीब 142 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इन योजनाओं में से 126 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से करेंगे. मुख्यमंत्री  इन्टेलीजेन्ट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, मृत पशुओं के निस्तारण किये जाने हेतु संयन्त्र,अवस्थापना विकास निधि एवं नगर निगम निधि के अन्तर्गत सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों शिलान्यास करेंगे.


आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के गोरखनाथ स्थित बूथ संख्या-246 के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को पन्‍ना प्रमुख नियुक्त किया है. बीजेपी के गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी. सिंह ने बताया कि पार्टी 2022 के चुनाव के लिए बूथों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और बूथ स्‍तर से लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर के पार्टी पदाधिकारियों को पन्‍ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जा रही है.