UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज प्रदेश में वोटिंग हो रही है. वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां बाकी बचे चरण के लिए प्रचार-प्रसार में जुटी है. इस कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी सरकार में हुए कामों को गिनवाया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार सिर्फ लखीमपुर खीरी में 40 लाख लोगों को हर महीने दो बार राशन दे रही है. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ये सारा पैसा 'अत्तर वाले मित्र' को दिया जाता था और वे लोगों को भूख से मरने के लिए छोड़ देते थे. सीएम योगी ने कहा कि सपा की संवेदना अपराधी, माफिया और आतंकवादी के साथ है.
सीएम योगी ने कही ये बड़ी बात
सीएम योगी ने कहा कि कुछ दिन पहले अहमदाबाद कोर्ट ने 38 आंतकवादियों को फांसी की सजा दी है. इन आंतकवादियों में से 8 यूपी के भी हैं. जिसमें से एक आतंकवादी के पिता समाजवादी पार्टी में पदाधिकारी है और उनके लिए प्रचार कर रहे हैं. इस पर अखिलेश यादव ने कोई बयान नहीं दिया है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्हें आतंकवादियों के प्रति इतनी सहानुभूति क्यों है? क्या ये राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में मेडिकल कॉलेज बन रहा और इलाज के लिए लोगों को अब दिल्ली, मुंबई नहीं जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: हरदोई में समाजवादी पार्टी पर पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा हमला, कहा- 2017 तक मुझे कोई काम नहीं करने दिया