UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक बार फिर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर बड़ा हमला बोला है. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन (SP-RLD ALLIANCE) पर सीएम योगी ने कहा 'फिर से ये लोग अपने नए कवर के साथ आप लोगों के बीच आ रहे हैं. माल तो वही है लेकिन लिफाफा नया है.'


सीएम ने कहा 'माल तो वही पुराना सड़ा गला है जिसने असुरक्षा, दंगा दिए और माफियाओं को बढ़ावा दिया और आज भी कहते हैं अरे आने दीजिए सरकार.. कयामत के दिन तक तुम्हारा ये सपना साकार नहीं होगा. सीएम योगी ने कहा- 10 मार्च के बाद इनकी पूरी गर्मी शांत करवा देंगे.'


जोरदार 'डोज' देने की जरूरत- सीएम योगी
सीएम योगी ने आरोप लगाया- '2013 में जब मुजफ्फरनगर का दंगा हुआ था तब लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था और हत्या करवा रहा था. तब दिल्ली (राहुल गांधी) वाला लड़का कहता था कि दंगाईयों के खिलाफ ज़्यादा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.' बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बीजेपी नेता ने कहा कि वो लूटपाट करने के लिए तमंचा बनाते थे और हम देश की रक्षा करने के लिए डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं.


सीएम योगी ने कहा कि कोविड रोधी टीके को विपक्ष ने 'मोदी और बीजेपी वैक्सीन' कहा लेकिन जनता ने वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को जोरदार जवाब दिया. इसी तरह चुनाव में भी एक जोरदार 'डोज' देने की आवश्यकता है.


CM योगी ने कहा कि हम विकास भी कराएंगे लेकिन माफिया पर बुलडोजर चलता रहेगा. हर चौराहे पर दंगाईयों की फोटो लगाएंगे और नोटिस जाएगी. इसलिए एक तरफ विकास है, और विकास के साथ-साथ माफिया के खिलाफ बुलडोजर भी है. ये वही चला सकता है जिसमें दम होगा.


UP Election 2022: CM योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी' वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, चुनाव आयोग से की ये अपील


UP Election 2022: अतरौली में 'बुआ-भतीजा' पर हमलावर अमित शाह, बोले- इनकी सरकारों में गुंडों ने किया यूपी को परेशान