(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: CM योगी का दावा- जो 35 साल में नहीं हुआ वो अगले साल होगा, मैं सत्ता में वापस आ रहा
Uttar Pradesh assembly elections: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 35 सालों में जो नहीं हुआ वह अगले साल होगा. बीजेपी 403 में से 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) 403 में से 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी. इस सवाल पर कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चुनावी इतिहास में कोई भी मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री नहीं चुना गया, योगी ने कहा, ''मैं वापस आ रहा हूं. पिछले 35 सालों में जो नहीं हुआ वह अगले साल होगा.''
एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के दावे के बारे में पूछे जाने पर योगी ने कहा, ''अखिलेश को गिनती नहीं आती है. उन्होंने या तो ट्विटर देखा होगा या फिर उनकी टीम के सर्वे में यह बताया गया होगा कि वह 400 सीटों पर पीछे चल रहे हैं. अखिलेश जिस तरह से बात करते हैं उससे उनकी हताशा जाहिर होती है. वह अधिकारियों को धमका रहे हैं लेकिन जनता उन्हें जवाब देने के लिए तैयार है.''
ओवैसी अपना भाग्य आजमाने के लिए स्वतंत्र हैं- योगी
असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने के बारे में पूछे जाने पर योगी ने हैदराबाद की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''ओवैसी भाग्य नगर से आए हैं और वह अपना भाग्य आजमाने के लिए स्वतंत्र हैं.''
उत्तराखंड और गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश में भी नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर योगी ने कहा, ''भाजपा एक लोकतांत्रिक दल है. यह देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारा मानना है कि पार्टी किसी व्यक्ति से बड़ी होती है और देश पार्टी से बड़ा होता है. भाजपा किसी परिवार या खानदान की पार्टी नहीं है. मैं आज प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और कल एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह भी काम कर सकता हूं. यहां पद नहीं बल्कि व्यक्ति का कार्य ही उसे महत्वपूर्ण बनाता है.''
यह भी पढ़ें: