UP Election 2022: कल मथुरा में होंगे सीएम योगी, मुख्यमंत्री बनने के बाद मांट में पहली जनसभा को करेंगे संबोधित
UP Elections: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मांट के ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज में आठ दिसंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
UP Assembly Election 2022: पिछले कुछ दिनों में वृंदावन राजनीतिक मंथन का केंद्र रहा है. बीजेपी संगठन की बड़ी बैठकें यहां पर हुईं. सपा, कांग्रेस और बसपा भी बैठकें कर चुकी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों 500 संतों को भोजन कराया था तो बसपा ने 1000 संतों को भोजन कराकर जवाब दिया था. सीएम योगी मांट में ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज के खेल मैदान में 8 दिसंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर मंडलायुक्त और आईजी आगरा जोन ने सभास्थल सहित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही अधीनस्थों को दिशानिर्देश दिए.
सोमवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता और आईजी नचिकेता झा ने मुख्यमंत्री के सभास्थल का निरीक्षण किया. सभास्थल से 400 मीटर दूर जाबरा रोड पर बन रहे हेलीपैड स्थल को भी देखा. मंडलायुक्त ने लोक निर्माण, विद्युत निगम, पंचायती राज विभाग, तहसील प्रशासन को सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिशानिर्देश दिए. इसके साथ ही आईजी आगरा जोन नचिकेता झा ने बताया कि सभास्थल के निकट बने सभी घरों पर पुलिस तैनात रहेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री के आने के समय जाबरा रोड को बंद कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा के लिए पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जाबरा मार्ग, वृंदावन मार्ग, नौहझील मार्ग, राया मार्ग पर पार्किंग बनाई जाएंगी. सभी बड़े वाहनों को कस्बा से पहले ही रोका जाएगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार मांट में जनसभा को संबोधित करेंगे. साल 2017 में मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी एसके शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे. हालांकि जब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद थे.
250 सफाईकर्मी लगाए गए
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने चार ब्लॉकों के 250 से अधिक सफाई कर्मचारियों को सभास्थल, हेलीपैड सहित पूरे कस्बे में सफाई के लिए लगाए हैं. डीपीआरओ द्वारा भी सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है.
राजनीति का केंद्र बना मथुरा
वृंदावन राजनीतिक मंथन का केंद्र रहा है. बीजेपी संगठन की बड़ी बैठकें यहां पर हुईं. सपा, कांग्रेस और बसपा भी बैठकें कर चुकी हैं. योगी ने पिछले दिनों 500 संतों को भोजन कराया था तो बसपा ने 1000 संतों को भोजन कराकर जवाब दिया था. सपा मुखिया अखिलेश यादव का रथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में घूम रहा है, कुछ दिनों में वह भी मथुरा आएगा. कांग्रेस भी बड़े स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुकी है और शहर में घूमकर सत्तादल की नाकामियों को बता चुकी है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: सपा-RLD के गठबंधन का हुआ औपचारिक एलान, सीट शेयरिंग को लेकर आई ये खबर