UP Assembly Elections 2022: यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा और स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ परोक्ष रूप से जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी की आंधी चल रही है जो चुनाव के छठे और सातवें चरण में सुनामी में बदल जाएगी. इस सुनामी में दगाबाज और दंगाबाज दोनों उड़कर गायब हो जाएंगे और बीजेपी 300 पार के लक्ष्य को पूरा कर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी.


मुख्यमंत्री शनिवार को फाजिलनगर में बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जनता से सीधा संवाद करते मुख्यमंत्री ने पूछा कि पांच साल में फाजिलनगर, कुशीनगर, गोरखपुर मंडल या पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोई दंगा तो नहीं हुआ. दंगावाले कहां-कहां चले गये. क्या दंगावादी पार्टी आनी चाहिए? आज दगाबाज, दंगाबाजों से कैसे मिल रहे हैं. इनको जवाब देने के लिए तैयार रहिए. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले दुर्गा विसर्जन पर बवाल और छोटी छोटी बातों पर अराजकता फैलती थी. जन्माष्टमी का ढोल नहीं निकल पाता था. लेकिन पांच साल में तो कोई दुस्साहस नहीं कर पाया. यही बीजेपी का दंगामुक्त और भयमुक्त का वायदा था जिसे हमने पूरा किया.


हमने नेपाल बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है- योगी
सीएम योगी ने कहा कि हर जिले में विकास और बुलडोजर की आवाज सुनायी दे रही है. हर जिलों में 2-4 बुलडोजर मरम्मत के लिए भेजे गये हैं. इनको रिपेयर किया जा रहा है. 10 मार्च के बाद इनका उपयोग होगा. सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी की पूरे प्रदेश में आंधी देख बहुत से लोगों ने विदेश भागने का टिकट बुक करा लिये हैं, तो बेचारे छोट भइया नेपाल भागने की फिराक में हैं. इसलिए हमने नेपाल बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है.


योगी ने कहा कि दस मार्च के बाद हमारी सरकार 60 साल की हर माता बहन को रोडवेज की बस में फ्री यात्रा की सुविधा देगी. हर उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवार को होली और दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देगी. कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी को उसकी शिक्षा के लिए 15 हजार की जगह 25 हजार, वृद्धजनों, विकलांग और विधवा को 12 हजार बढ़ाकर 18 हजार रुपये सालाना पेंशन और गरीब बेटी की शादी के लिए मिल रहे 51 हजार को बढ़ाकर एक लाख रुपये देने का निर्णय लिया है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022 5th Phase Voting Live: 5 वें चरण के लिए 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग शुरू, मैदान में हैं 693 उम्मीदवार


UP Election 2022: बलरामपुर में बीजेपी पर बरसे Akhilesh Yadav, कहा- 'डबल इंजन सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार डबल हुआ'