UP Election News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा. दरअसल शनिवार को AIMIM के नेता ने कहा था "इंशाअल्लाह एक दिन हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी."
ओवैसी के इस बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा- " 'गजवा-ए-हिन्द' का सपना देखने वाले 'तालिबानी सोच' के 'मजहबी उन्मादी' यह बात गांठ बांध लें... वो रहें या न रहें...भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा. जय श्री राम!"
बता दें शनिवार को ओवैसी ने कहा था- "अगर हमारी बेटियां फैसला करती हैं कि वह हिजाब पहनेंगी तो अब्बा अम्मी पहले कहेंगे तू पहन देखते हैं उन्हें कौन रोकता है." AIMIM नेता ने कहा था "हिजाब पहनेंगे कॉलेज जाएंगे... डॉक्टर बनेंगे...कलेक्टर, एसडीएम बनेंगे... और एक दिन याद रखना... शायद मैं जिन्दा नहीं रहूंगा लेकिन इस देश की एक बेटी हिजाब पहन कर प्रधानमंत्री बनेगी."
हिजाब विवाद पर यह बयान भी दे चुके हैं ओवैसी
AIMIM नेता इससे पहले भी कर्नाटक स्थित उडुपी से शुरू हुए हिजाब विवाद पर टिप्पणी कर चुके हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब को निजता का मुद्दा बताया था. उन्होंने कहा था कि यह महिलाओं का मौलिक अधिकार और उनके सशक्तिकरण का मुद्दा है. बीते दिनों जिस लड़की ने कर्नाटक के कॉलेज में 'अल्लाह-हू-अकबर' का नारा लगाया था उससे और उसके पिता से ओवैसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात भी की थी और उन्होंने लोगों से बेटियों को खूब पढ़ाने के लिए भी कहा था.
Hijab Controversy : बीजेपी नेता का सपा नेता पर पटलवार, हिजाब पहनने को लेकर कही यह बात