UP Assembly Election 2022: यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanth) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Prty) पर निशाना साधा और कहा कि बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद करता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विधानसभा मधुबन के पाती मैदान में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र और राज्य सरकार के जनहित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विपक्षी दलों पर भी जोरदार हमला बोला. चुनाव से पहले भाजपा छोड़ने वाले कद्दावर नेता दारा सिंह का बिना नाम लिए निशाना साधा. कहा कि पिछली बार दगाबाज ने धोखा दिया अबकी बार मौका नहीं मिलेगा.
योगी ने कहा कि सुरक्षा सबको दी जा रही है. वहीं माफियाओं को रौंदने का काम किया गया है. बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद करता है. एक माफिया मऊ में गोली चला रहा था. कार की बोनट पर बैठ कर वह गोली चलाता था. आज कीड़े की तरह रेंग रहा है. जनता से अपील किया कि भाजपा को चारों सीटों पर जीत दिलाएं. मुख्यमंत्री ने मंच से विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज मुझे मधुबन में आने का अवसर मिला है. पांच चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. छठवां चरण आ चुका है. रुझान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है.
छठवें चरण में भाजपा 275 पार करेगी- योगी
सीएम ने कहा कि छठवें चरण में जोरदार झटके लगेंगे, भाजपा 275 पार करेगी. जैसे भाजपा आगे है, वैसे विपक्षी भागने की फिराक में हैं. योगी ने कहा कि 10 मार्च के बाद उज्जवला वाले को दो सिलेंडर दिया जाएगा, वहीं बेटी के जन्म पर कन्या सुमंगला में 15 से 25 हजार और 60 के ऊपर की महिलाओं को फ्री में यात्रा करने का मौका दिया जाएगा. वहीं फ्री में स्कूटी के साथ ही सामूहिक विवाह योजना में कन्यादान के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Election: छठे चरण को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- BJP महंगाई की बात क्यों नहीं कर रही?