UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी रण में तीखी बयानबाजियों का दौर लगातार जारी है. यूपी में चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है और रविवार को पांचवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं इस बीच बाकी को दो चरणों के लिए प्रचार लगातार जारी है. तमाम राजनीतिक दलों के सियासी दिग्गज विरोधियों पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कुशीनगर (Kushinagar)जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी (BJP)प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. अपनी चुनावी रैली में सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखे प्रहार किए.
दगाबाजियों को दंगाबाज प्यारे थे- सीएम योगी
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने अंदाज में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस पर चुटीले कटाक्ष किए. सीएम योगी ने कहा कि हमनें प्रदेश में सबको बिजली दी, राशन दिया. फिर ये लोग क्यों कह रहे हैं कि सरकार भेदभाव कर रही है. लगता है दगाबाजियों को दंगाबाज प्यारे थे.
फाजिलनगर में सीएम योगी ने किया प्रचार
दरअसल इससे पहले भी सीएम योगी समाजवादी पार्टी पर कई बार तीखे प्रहार करते रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर से तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. वहीं उन्होंने कहा था कि यूपी सरकार के बुलडोजर अभी मरम्मत के लिए गए हुए हैं. जैसे ही दस मार्च को फिर से बीजेपी सरकार बनेगी तो बुलडोजर अवैध संपत्तियों को ढहाने के अपने काम पर लग जाएंगे. दरअसल रविवार को प्रदेश में पांचवें चरण के लिए 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद तीन मार्च को छठें चरण और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा.