UP Election 2022: सुल्तानपुर में CM योगी आदित्यनाथ रैली में दिखे बुलडोजर, स्टीकर पर लिखा- 'बाबा का बुलडोजर'
UP Election 2022: यूपी के सुल्तानपुर में सीएम योगी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं रैली में कई बुलडोजर भी दिखाई दिए जिनपर स्टिकर लगे थे.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी जंग तीखी हो चुकी है और पांचवें चरण के मतदान से पहले वार-पलटवार भी काफी तेज हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ना सिर्फ करीब-करीब हर जिले में जाकर प्रचार कर रहे हैं बल्कि विरोधियों पर तीखा प्रहार भी कर रहे हैं. सुल्तानपुर (Sultanpur) में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली की और इस रैली में काफी भीड़ के साथ-साथ बुलडोजर भी देखने को मिले.
रैली में आकर्षण का केंद्र बने बुलडोजर
इस रैली का खास आकर्षण रहे रैली स्थल पर खड़े किए गए बुलडोजर. इन सभी बुलडोजर के ऊपर ‘बुलडोजर बाबा’ का स्टिकर चस्पा किया गया था. दरअसल CM Yogi अपनी रैलियों में कई बार सरकारी बुलडोजर का जिक्र करते रहते हैं और हाल ही में उन्होंने कहा था कि बुलडोजर अभी मरम्मत के लिए गए हैं. जो 10 मार्च के बाद फिर से एक्शन में आ जाएंगे. वहीं सुल्तानपुर की रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी पर तीखा निशाना साधा.
कुछ दलों ने किया सिर्फ कब्रिस्तान का ही विकास- योगी
सीएम योगी ने रैली के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दल तो अपनी सरकार में सिर्फ कब्रिस्तान का ही विकास करते रहे. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का मंत्र सबका साथ औऱ सबका विकास है. सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करके दिखाती है. यूपी में पिछले पांच वर्षों के दौरान जितना विकास हुआ है उतना पिछले सत्तर वर्षों में नहीं हो सका. इस दौरान सीएम योगी ने सरकार की तमाम उपलब्धियों को भी गिनाया, साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार गुंडों और माफिया पर सख्त कार्रवाई कर रही है और जनता को इंसाफ दिलाने का काम किया गया है.
UP ELECTION 2022: Ghazipur में BSP सांसद का दावा, सातवें चरण में BJP का होगा सफाया