UP Assembly Election 2022: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के दिन बीआरडी मेडिकल कॉलेज कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय बोर्ड और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गोरखपुर से टिकट देने पर धन्यवाद किया.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी ने पहले और दूसरे फेज के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. विदाई के साथ कह सकते हैं कि इस बार बीजेपी पूरे यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय बोर्ड का आभार व्यक्त करता हूं.


गोरखपुर से प्रत्याशी बनाए जाने पर सीएम योगी ने जताया आभार


उन्होंने मुझे गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रचंड बहुमत की सरकार भारतीय जनता पार्टी बनाएगी. यह सब आपको देखने को मिलेगा और आप देखेंगे कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मुद्दे पर जिस प्रभावी ढंग से काम किया है, सबके सामने है. सबका साथ, सबका विकास के भाव से भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की सरकार 10 मार्च को परिणाम आने पर बनाएगी.


बीआरडी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि मैंने मेडिकल कॉलेज के आरटी पीसीआर लैब का निरीक्षण किया. प्रतिदिन 10 हजार लोगों के जांच करने की क्षमता है. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि प्रदेशवासियों, हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वरियर्स के सहयोग से भारत सरकार के मार्गदर्शन में थर्ड वेव को पूरी तरह नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त होगी और प्रदेश के अंदर जीवन और जीविका को बचाने का जो एक अद्भुत संगम देखने को मिला है उसमें सफलता मिलेगी."


कोरोना के थर्ड फेज में सावधानी और सतर्कता बेहद जरुरी-सीएम


मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना के थर्ड फेज में सतर्कता और सावधानी बेहद आवश्यक है. इसको ध्यान में रखते हुए महामारी के खिलाफ भारत सरकार, राज्य शासन की गाइडलाइन का पालन हर व्यक्ति अगर करेगा तो इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कमजोर होगी. उन्होंने कहा कि हर एक जनपद में थर्ड फेज का सामना कर जीवन और जीविका दोनों को बचाने की कार्रवाई को सफलतापूर्वक कर सकेंगे. योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कुल 20 फीसदट भर्ती हैं, जिसमें 12 गोरखपुर के हैं, इनमें से अन्य जनपदों, बिहार और नेपाल से जुड़े हुए हैं. सभी मरीजों का इलाज चल रहा है.


Corona Cases Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक कैसा है कोरोना का हाल? केरल-कर्नाटक और तमिलनाडु में इतने आए केस


UP Election 2022: कांग्रेस से सपा में पहुंचे इमरान मसूद को नहीं मिला टिकट, अब इस पार्टी का थाम सकते हैं दामन