UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आजमगढ़ के करतारपुर क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने अपनी सरकार की योजनाओं के बखान के साथ ही समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में अगर में हमारी सरकार बनती है तो हम दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन देंगे.


'माफियाओं को रोकने के काम आता है बुलडोजर'
अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने कहा, "मैं यहां आया तो बुलडोजर खड़ा मिला. अब तो कंपनी वालों को हर जिले में एक बुलडोजर देना चाहिए. पहले हमें किराए पर लेना पड़ता था. बुलडोजर एक्सप्रेस-वे बनाने के काम आता है तो माफियाओं को रोकने का भी काम करता है. बुलडोजर चलाने व विकास करने के लिए दमदार सरकार की जरूरत है."


'आजमगढ़ का बदलेंगे नाम'
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "किसानों का ऋण माफ हुआ, छह लाख 72 हजार किसानों के खाते में सालाना छह हजार पहुंच रहे हैं. आजमगढ़ को नई पहचान मिल रही है. हर गांव को सड़क व बिजली से जोड़ा जा रहा है. हर घर नल की योजना स्वीकृत हुई है. 63 हजार से ज्यादा गरीबों को आवास दिया है. 63 हजार से ज्यादा किसान का ऋण माफ हुआ है. आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाएंगे."


'सपा सांसदों ने नहीं किया कोई काम'
सीएम योगी ने कहा, "सपा ने कोई योजना नहीं बनाई. सपा के बड़े नेता सांसद चुने गए लेकिन कोई योगदान नहीं दिया. पूर्वांचल एक्सप्रेस, एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी हमनें दिया. आजमगढ़ की पहचान का संकट खड़ा किया. अहमदाबाद ब्लास्ट के फांसी मिले एक आरोपी के पिता समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. समाजवादी पार्टी ने आतंकवाद, पेशेवर माफियाओं, गुंडा को प्रश्रय दिया. कोरोना में डबल इंजन सरकार ने फ्री में दवा, वैक्सीन दी. अगर सपा बसपा की सरकार होती तो वैक्सीन बाजार में बिक जाती."


'बीजेपी ने दिया गौरव'
उन्होंने आगे कहा, "आजमगढ़ में 36 से 40 लाख लोग फ्री में महीने में दो बार केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से राशन पा रहे हैं. 17 से पहले बिजली जाति मजहब में मिलती थी. सपा की सरकार थी तब शिब्ली कॉलेज में अजीत राय और सुंदर यादव की हत्या हुई थी. पहले धर्मशाला, होटल में आजमगढ़ के लोगों को जगह नहीं मिलती थी. बीजेपी ने यूपी को गौरव प्रदान किया."


'देंगे टैबलेट और स्मार्टफोन'
अपने भाषण के दौरान सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, "आजमगढ़ में पिछले दिनों जहरीली शराब कांड में सपा प्रत्याशी लिप्त हैं. ऐसा कोई नाजायज काम नहीं को सपा नहीं करती. उनकी संवेदना किसान, युवा, महिला के लिए नहीं है बल्कि पेशेवर माफिया, आतंकियों के प्रति है. उनको पीड़ा तब होती है जब माफिया पर बुलडोजर चलता है. जो हमने कहा वह किया. पांच चरण के चुनाव में बीजेपी बहुमत से आगे चल चुकी है. छठे चरण में स्कोर 275 जाएगा. तीसरे चरण के चुनाव के बाद से ही सपा नेता विदेश भागने की फिराक में है. गुर्गे नेपाल भागने की फिराक में हैं लेकिन भागने ना पाएंगे गर्मी यहीं निकालेंगे. पांच साल में पांच लाख को नौकरी दी, दो करोड़ को रोजगार से जोड़ा. विकास के नाम पर सपा ने कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई. हम दो करोड़ टैबलेट, स्मार्टफोन देंगे."


ये भी पढ़ें


सीटों को लेकर CM योगी अदित्यनाथ का नया दावा, कहा- 'बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद कर देता है'


UP Election: छठे चरण को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- BJP महंगाई की बात क्यों नहीं कर रही?