UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग कल होनी है. ऐसे में अब सभी दल जनता को अपनी तरफ लाने के लिए एड़ी से चोटी तक का दम लगाने में जुटे हैं. बीजेपी से लेकर सपा तक और बसपा से लेकर कांग्रेस तक, सभी पार्टी चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. इसी कड़ी आज कौनसी पार्टी के दिग्गज कहां प्रचार करेंगे आइए जानते हैं.
यहां गरजेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज बरेली, रामपुर और मुरादाबाद के चुनावी दौरे पर रहेंगे, जहां वे चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज बिजनौर प्रवास पर रहेंगे, जहां वे कार्यकर्ता संवाद, संगठनात्मक बैठक और जनसम्पर्क करेंगे.
अखिलेश यहां भरेंगे हुंकार
वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज समाजवादी रथ लेकर रामपुर पहुंचेंगे. वह दिन भर नौ जनसभाओं को रामपुर में संबोधित करेंगे. 10 फरवरी को अखिलेश यादव मुरादाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे. दूसरी तरफ एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज दोपहर करीब एक बजे बढ़ापुर के निजी मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बिजनौर जनपद में कुल आठ विधानसभा सीट हैं.
ये भी पढ़ें