UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां यूपी में सत्ता पाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है. सभी दलों के नेताओं द्वारा लगातार रैलियां और जनसभाएं की जा रही है. इस क्रम में बीजेपी को उत्तर प्रदेश के सत्ता में फिर से वापस लाने का जिम्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद उठा लिया है. सीएम आज इसी क्रम में पश्चिमी यूपी के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान सीएम योगी रामपुर व शामली दो जिलों का दौरा करेंगे और यहां के जनता के बीच जनसभा को संबोधित करेंगे.


जनसभा को करेंगे संबोधित


पश्चिमी यूपी के अपने दौरे पर सीएम योगी आज शामली और रामपुर के वोटरों को अपने पक्ष में लाने की कोशिश भी करेंगे. इसके लिए आज सीए दोपहर 2:35 से 3:35 बजे तक रामपुर के महात्मा गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के अलावा सीएम आज कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.


सीएम योगी का आज का कार्यक्रम


सीएम योगी आदित्यनाथ आ सबसे पहले दोपहर 12 बजे से 12:40 तक कस्बा कैरान में पलायन करके वापस आए परिवारों से मिलेंगे. इसके बाद दोपहर 12:45 से 1:45 तक कैरान में विजय सिंह पथिक पी.जी कॉलेज में PAC भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम आयुष्यमान कार्य, पीएम आवास की चाभी का वितरन औऱ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, स्वीकृति पत्र देंगे. सभी कार्यक्रमों के बाद सीएम दोपहर 2:35 से 3:35 तक कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और शिलान्यास करेंगे. सीएम सभी कार्यक्रमों के बाद गांधी मैदान रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसे तंज, बोले- ये सरकार और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है 


Zika Virus: कानपुर में फिर सामने आए जीका वायरस के 10 केस, अब तक सामने आ चुके हैं 89 मामले