UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां प्रत्याशियों की सूची जारी करने लगी है. प्रत्याशियों की सूची सामने आने के बाद सभी दल एक-दूसरे पर हमलावर भी हो गई है. इस कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि सपा पेशेवर अपराधी और माफियाओं को सत्ता में लाकर के सत्ता को शोषण का प्रतीक बनाना, यही इनका सामाजिक न्याय है.


सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी गठबंधन की जो सूची आई है, उसे सबने देखा है. कैराना में हिंदू व्यापारियों के पलायन के लिए जिम्मेदार लोगों को टिकट दिया गया है. मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को टिकट देना और बुलंदशहर के साथ-साथ लोनी में पेशेवर हिस्ट्रीशीटर के अलावा अपराधियों को टिकट देना, यह समाजवादी गठबंधन के चरित्र को उजागर कर देता है. इन पेशेवर अपराधी और माफियाओं को सरकार में लाकर के सत्ता को शोषण का प्रतीक बनाना ही इनका सामाजिक न्याय है.


ओमिक्रॉन दूसरी लहर की तुलना में कम खतरनाक: सीएम योगी


इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू अस्पताल में कोरोना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की तीसरी लहर देश और दुनिया में आ चुकी है. पहली दो लहर में कोरोना प्रबंधन का मॉडल खड़ा करने के बाद देश और यूपी ने कोरोना को निर्मूल साबित किया है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन दूसरी लहर की तुलना में कम खतरनाक है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में कोरोना के 1 लाख 3 हजार एक्टिव केस हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले लोग दंगा करते हैं- अनुराग ठाकुर का बड़ा आरोप


UP News: यूपी में स्कूल और कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद, बढ़ते कोरोना को लेकर हुआ फैसला