UP Election 2022: गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह श्रीश्री गोपाल मंदिर मोहद्दीपुर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम योगी ने मोहद्दीपुर गुरुवारा में माथा भी टेका और सिख समाज से समर्थन की अपील की. वहीं इसके बाद सीएम योगी ने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार के कार्यों का बखान किया.


बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में यूपी की छवि बदली


सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रदेश में विकास की एक लंबी एक्सरसाइज़ चली है जिसे आपने महसूस किया है.  2017 से पहले जब कोई यूपी के बाहर जाता था तो उसको हे दृष्टि से देखा जाता था.  5 सालों में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में  प्रदेश की छवि को बदली है और आज लोग गर्व से खुद को  यूपी का निवासी बताते है.. साहबजादा दिवस को बाल दिवस मनाने की मांग केंद्र ने स्वीकार की.


प्रदेश में अब पलायन पर रोक लही है और माता-बेटियां सुरक्षित हैं


मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अराजकता थी, व्यापारी पलायन करने को मजबूर हुए, दंगा-फसाद करवाए गए. पिछली सरकारों ने अपने लिए सोचा, व्यापक समाज के बारे में नहीं सोचा. लेकिन अब प्रदेश में पलायन पर रोक लगी और माता-बेटियां सुरक्षित हैं


उत्तर प्रदेश आज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है


सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज हर फील्ड में आगे बढ़ रहा है और तरक्की कर रहा है. आज लोगों को सुरक्षित माहौल मिला है. बेटियां स्कूल जा रही हैं. प्रदेस में विकास का क्रम निरंतर जारी है. गरीब कल्याणकारी योजनाओं लगातार शुरू की दा रही हैं. यूपी में बीजेपी सरकार ने पांच सालों में हर वर्ग पर खास ध्यान दिया है. इस दौरान सीएम योगी ने मतदाताओं से ये भी कहा कि खाने में लापरवाही हो सकती है लेकिन वोट देने में लापरवाही नहीं होनी चाहिए.


सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं


 बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से पर्चा भरा था. इस दौरान सीएम योगी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. गौरतलब है कि सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार बनाए गए हैं.  


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: पहले चरण में लड़ रहे हैं 289 करोड़पति उम्मीदवार, कौन है सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार?


UP Election 2022: कुंडा से सपा प्रत्याशी ने राजा भैया से बताया जान को खतरा, कभी राजा के हमकदम रहे गुलशन के आरोपों से मची हलचल