UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गांधी परिवार के गढ़ रहे अमेठी में हैं. अमेठी में सीएम योगी ने अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि जिनके खानदान और पूर्वज खुद को हिंदू कहने में शर्म महसूस करते थे उन्हें भी खुद को हिंदू बोलने का हक नहीं है.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उनकी मजबूरी है कि वह आज आपके आस्था के सामने नतमस्तक हो गए हैं. वरना उन लोगों ने बहुत पहले ही कह दिया था कि वे एक्सिडेंटली हिंदू हैं यानी दुर्भाग्य से ही भारत में जन्म ले लिया है. इसलिए एक्सीडेंटली थे तो जब भी अवसर मिला देश और अमेठी के साथ भी यही करते रहे. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब विदेश में रहते हैं तो भारत के खिलाफ और केरल में जाते हैं तो अमेठी की जनता को कोसते हैं.


गर्व से कहो हम हिंदू हैं- योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं यह नहीं समझ पाया कि इतना खुदगर्ज किसी को नहीं होना चाहिए कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जनता को बार-बार कोसना पड़े. हम लोगों में कोई छुपाव नहीं है. हम सीएम नहीं थे तब भी बोलते थे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं. जब उन्हें लगता है कि चुनाव आ गए तो निकल लेते हैं. उन्होने कहा कि 2017 में गुजरात चुनाव जब चल रहा था तब चुनाव के दौरान यहां के पूर्व सांसद एक मंदिर में गए और पूजा करने के लिए पालथी की जगह घुटने टेक कर बैठ गए, पुजारी ने उनको सही से बैठने को कहा. पुजारी ने उनको बताया कि यह मंदिर है मस्जिद नहीं. जिनको बैठने का नहीं पता मंदिर में वो हिंदू और हिंदुत्व पर ज्ञान देते हैं.


 





ये भी पढ़ें-


Omicron Variant को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा, लोगों से की ये अपील


UP Election 2022: किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव? मुलायम सिंह का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने दिया जवाब