UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाजवादी इत्र का नारा देने वाले प्रदेश में किस प्रकार का भ्रष्टाचार का बदबू फैलाते थे. अब समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पम्पी जैन की वजह से योगी के निशाने पर अखिलेश आ गए हैं. सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस या बहुजन समाज पार्टी भ्रष्टाचार इनके जींस में हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी इत्र का नारा देने वाले भ्रष्टाचार की बदबू फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया होगा कि ये लोग नोटबंदी के खिलाफ क्यो थे. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पहले गुंडाराज था और पर्व-त्योहार के मौके पर दंगे होते थे, लेकिन आज वही दंगाई साहस नहीं जुटा पाते हैं.
सीएम योगी ने रायबरेली में आयोजित जनविश्वास यात्रा में कहा कि कांग्रेस के एक-एक जनप्रतिनिध जिस तरह से बीजेपी से जुड़ रहे हैं इससे रायबरेली से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा. उन्होंने देश में आतंकवाद, अराजकता, भ्रष्टाचार और देश में जातीय और भाषाई विद्वेष फैलाने का काम करती है.
उन्होंन सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये दल भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद साढ़े चार लाख नौकरियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान राशि कांग्रेस भी दे सकती थी, बुआ-बबुआ भी दे सकते थे लेकिन उन्हें जनता के लिए फुर्सत नहीं थी.
वहीं इनकम टैक्स रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा के प्रति जनता के समर्थन से बीजेपी घबरा गई है. बता दें कि देश भर में पम्मी जैन के 50 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा छापेमारी की गई है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, यह छापेमारी और तीन दिन चलेगी.
इसे भी पढ़ें :