UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) में पार्टियों का एक दूसरे के खिलाफ जुबानी वार जारी है. वहीं चुनावी माहौल में अब आतंकी और आंतक पर सियासत गर्माई हुई है. दरअसल बीते दिन अहमदाबाद धमाका मामले में कोर्ट ने 30 दोषियों को सजा सुनाई थी. वहीं बीजेपी ने दोषियों का समाजवादी कनेक्शन ढूंढकर तंज कसने शुरू कर दिए हैं. आज पीलीभीत में चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा है.


सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर बोला बड़ा हमला


सीएम योगी ने आज कहा कि, “ अहमदाबाद बम धमाके में कोर्ट ने 38 आरोपियों को दोषी पाया और कुछ को फांसी की सजा सुनाई. इनमें से एक आतंकवादी का परिवार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वोट मांगते हुए देखा गया है. नई हवा है, वहीं सपा है. यह फिर से साबित हुआ है कि सपा का हाथ आतंकवादियों के साथ है.


https://twitter.com/AHindinews/status/1494925842857693185?s=20&t=ftRAfnDQ2rtl-l8_imnNvg


उन्नाव में भी चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी ने सपा पर साधा था निशाना


शुकवार को भी योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने रैली के दौरान कहा था, “ गुजरात के सीरियल ब्लास्ट मामले में न्यायालय ने आज अपना फैसला सुनाया है, इसमें मृत्यु दंड प्राप्त करने वाले एक आतंकी का संबंध दुर्भाग्य से आजमगढ़ से है और उसके परिवार का संबंध सपा से है. इससे अनुमान लगा सकते हैं कि सपा के मंसूबे क्या हैं.”


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अब छिड़ गया चौथे चरण का रण, Ayodhya समेत अवध की 118 सीटों के लिए दिग्गज दिखा रहे हैं दम


अहमदाबाद में साल 2008 बम धमाका मामले में 38 को सुनाई गई है फांसी की सजा


बता दें कि गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में साल 2008 में हुए सीरियल बम धमाके (Serial Bomb Blast) मामले में अदालत ने शुक्रवार को दोषियों की सजा का एलान कर दिया. विशेष न्यायधीष एआर पटेल की अदालत ने 49 दोषियों में से 38 को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.


ये भी पढें


UP Election 2022: बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने ऊंचाहार पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना