UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- मुर्दे न भाग जाएं इसलिए कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई
UP Elections: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव ने सीएम रहने के दौरान गरीबों का घर नहीं बनाया. कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई क्योंकि कब्रिस्तान से मुर्दे न भाग जाएं.
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव में एक बार फिर कब्रिस्तान मुद्दा बन गया है. सोनभद्र में अपनी रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव ने सीएम रहने के दौरान गरीबों का घर नहीं बनाया. कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई क्योंकि कब्रिस्तान से मुर्दे न भाग जाएं.
जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी ने किसानों, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सरकार की योजनाओं का बखान किया. सीएम ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के सबसे समृद्ध जिलों में से एक जनपद सोनभद्र में जन विश्वास यात्रा आई है और साथ में मेडिकल कॉलेज की सौगात भी लाई है. उन्होंने कहा कि कोई पर्व और त्योहार आते थे उससे पहले दंगे हो जाते थे. राम लीला नहीं करने दिया जाता था, दीपावली नहीं मनाने दिया जाता था, दुर्गा पूजा नहीं मनाने दिया जाता था. दंगाइयों को जहां जाना था उसे वहा पहुंचा दिया गया है. भाजपा राम मंदिर बनाने का काम कर रही है. काशी विश्वनाथ धाम की जीर्णोधार करा दिया गया.
पिछली सरकार में वन माफिया खनन माफिया हाबी थे- योगी
सीएम योगी ने कहा कि गरीबों की सरकार हर महीने दो-दो बार राशन दे रही है. पिछली सरकार में वन माफिया खनन माफिया हाबी थे. उन्होंने कहा कि साल 2017 से पूर्व पूरे प्रदेश में ऊर्जा की आपूर्ति करने वाला जनपद सोनभद्र स्वयं अंधेरे में रहता था. आज यहां बिजली के साथ-साथ 'हर घर नल योजना' के माध्यम से गांव-गांव में पेयजल पहुचाने का कार्य तेजी से चल रहा है. इस परियोजनाओं का निर्माण कर रही संस्था पूरे 10 साल तक देखभाल करेंगी व शुद्ध पेयजल आरओ का दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Dimple Yadav Corona Positive: अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
UP Election 2022: बसपा के टिकट पर 2017 में चुनाव जीते कितने विधायक अब उसके साथ हैं?